Hapur News: पशु व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को पुलिस मान रही है संदिग्ध
Hapur News: पीड़ित नें आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों नें मारपीट कर तीस हजार रूपये नकद, बाईक, एक मोबाइल फोन लूट लिया कार में आरोपियों नें अपहरण करने की भी कोशिश की गईं थीं।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावलीं क्षेत्र के रहने वाले एक युवक नें कार सवार आरोपियों पर मारपीट कर मोबाइल सहित नकदी लूटने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।पुलिस नें पीड़ित की तहरीर को संज्ञान में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
पीड़ित नें थाने में दी तहरीर
पीड़ित सुमित चौधरी निवासी नवादा कला नें थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, सोमवार की दोपहर पास के हीं धनपुरा गांव सें एक भैसा खरीदा था। खरीदारी के दौरान कुछ रूपये कम रह गए थें. इसलिए वह घर आकर शाम करीब चार बजे बाईक सें तीस हजार रूपये लेकर जा रहा था।नहर पटरी के नवादा पुल के पास पहुंचने पर सामने सें आ रही कार और बाईक पर सवार करीब पांच लोंगो नें बाईक में टक्कर मारकर पीड़ित को रोककर लाठी डंडो सें बेरहमी सें पीटना शुरू कर दिया।पीड़ित नें आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों नें मारपीट कर तीस हजार रूपये नकद, बाईक, एक मोबाइल फोन लूट लिया कार में आरोपियों नें अपहरण करने की भी कोशिश की गईं थीं। शोर शराबा सुन गांव के लोंगो को आता देख आरोपी जान सें मारने की धमकी देकर मौके सें फरार हो गए।
क्या बोली गढ सर्किल सीओ
इस सबंध में गढ सर्किल सीओ स्तुति सिंह नें बताया कि लूट की घटना संदिग्ध लग रही है। दोनों पक्षों में मारपीट का मामला प्रतीत हो रहा है। इस मामले में थाना प्रभारी को गहनता सें जाँच के आदेश दिए है। जाँच के बाद जों सच्चाई सामने आएगी उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।