ये है 'योगी' युग, कलम पकड़ने वाले हाथों में नजर आए झाड़ू, दोनों DM ने कलेक्टेट परिसर साफ़ किए

Update:2017-03-24 18:31 IST

मेरठ/ अमरोहा: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (22 मार्च) को प्रदेश में स्वच्छता को लेकर निर्देश जारी किए थे। जिमसें कहा गया था कि अब शुक्रवार को राज्य के सभी थानों, चौकियों और पुलिस लाइंस में स्वच्छता अभियान चलेगा। सीएम के निर्देशों का पालन करते हुए यूपी के कई थानों की पुलिस स्वच्छता का हिस्सा बनी। शुक्रवार को एसएसपी जे. रविंद्र गौड ने पुलिस लाइन और डीएम बी. चंद्रकला ने कलेक्टेट परिसर में झाडू लगाकर साफ सफाई की।

अमरोहा डीएम शुभ्रा सक्सेना ने भी स्वच्छता की शपथ लेकर कलेक्टर परिसर की साफ सफाई की और अपने साथ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वछता की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें...योगी निर्देश के बाद राजधानी में चला ‘स्वच्छता अभियान’ शपथ लेकर लेडी सिंघम ने लगाया झाड़ू

सीएम की तरफ से मिले थे स्वच्छता के निर्देश

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के हर अधिकारी को अपने कार्यालय को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं।

-निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को एसएसपी जे. रविन्द्र गौड़ ने सभी थानों में स्वच्छता अभियान चलने को कहा है।

-अभियान के तहत सभी थानेदारों ने हाथों में झाड़ू उठाते हुए अपने कार्यालय की धूल और जाले साफ किए।

-एसएसपी जे. रविंद्र गौड़ ने पुलिस लाइन में अभियान की शुरूआत करते हुए खुद झाड़ू लगाया।

यह भी पढ़ें...VIDEO: ऑफिस मे गंदगी से नाराज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगाई झाड़ू, चुपचाप देखते रहे मौजूद लोग

क्या बोली डीएम बी. चंद्रकला

-सीएम निर्देश पर सभी जिलों के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाली है।

-डीएम बी. चंद्रकला ने कलेक्ट्रेट परिसर में झाड़ू लगाते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।

-चंद्रकला ने अपने कार्यालय में खुद झाड़ू लगाते हुए सभी कर्मचारियों की स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें...योगी युग में एक और नया फैसला, अब हर शुक्रवार पुलिसवाले करेंगे थाने और चौकियों की सफाई

-उन्होंने कहा कि जब कार्यालय की साफ सफाई नहीं होगी तो शहर को साफ रखने की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

-कार्यालय के सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कमरों की सफाई स्वयं किए जाने के निर्देश दिए।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...

Tags:    

Similar News