लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा डीजीपी बनाए हैं। उन्होंने कहा कि अन्य किसी राज्यों ने इस अंतराल में इतने डीजीपी नहीं बनाए होंगे। सपा सरकार लोगों को बराबरी का सम्मान देकर शहर और गांव को तरक्की के रास्ते पर लाई है। सपा सरकार ने अपने वादे पूरे किए। सीएम अखिलेश ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी की वेबसाइट का शुभारंभ किया।
विरोधियों की साजिश समझने की जरूरत
-सीएम अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि विरोधियों की साजिशों को समझने की जरूरत है।
-विपक्षी कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठा रहे हैं।
-हालांकि विरोधी भी जानते हैं कि सपा ने विकास किया और इसमें भी संतुलन बनाए रखा है।
-कांग्रेस पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने 108 एम्बूलेंस का नाम समाजवादी एम्बुलेंस रखने का विरोध किया था।
यह भी पढ़ें ... कुछ ऐसे हैं UP में BJP के संभावित CM कैंडिडेट, सहमति से लगेगी मुहर
मुस्लिमों को मिलना चाहिए 20 फीसदी आरक्षण
सीएम अखिलेश यादव ने अल्पसंख्यकों के लिए किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने मुस्लिम समाज के लिए काम किया है। मुस्लिमों को 20 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। सपा मुस्लिमों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
अहमद हसन की तारीफ
-सीएम ने स्वाथ्य मंत्री रहे अहमद हसन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में बेहतर काम किया।
-पिछली सरकार में हॉस्पिटल्स में दवाएं नहीं थी। डॉक्टर्स की हत्याएं हो रही थीं।
-उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों से सपा सरकार के काम की तुलना करके देख लीजिए।
बुनकरों के लिए किया बेहतर काम
-सपा ने सड़क बनाई, बिजली का इंतजाम किया। जिससे भदोही में कालीन उदयोग बढ़ सके।
-वाराणसी पहुंचने में वक्त लगेगा पर भदोही पहुंचने में नहीं।
-बुनकरों के लिए नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में बाजार बनाया।
2 अक्टूबर से डॉयल 100 की सेवा शुरु होगी
-एम्बुलेंस की तरह पुलिस भी तेजी से मौके पर पहुंचेगी।
-डॉयल 100 से 10 मिनट में पुलिस मदद के लिए मौके पर पहुंच जाएगी।
-पुलिस भर्ती में उर्दू की पढ़ाई को मान्यता दी।
-कानून बदल कर आयुर्वेद और यूनानी की मदद की। जिससे उन्हें सुविधाओं का लाभ मिले।
सीएम अखिलेश ने केंद्र पर साधा निशाना
-सीएम अखिलेश ने कहा कि 2 सालों में केंद्र सरकार ने क्या काम किया।
-केंद्र सरकार से ज्यादा काम सपा सरकार ने किया।
-केंद्र और सपा सरकार के काम की तुलना करके देखें।