लखनऊ: विधानसभा चुनाव करीब आते ही अखिलेश सरकार ने यूपी में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मुख्यसचिव को निर्देश दिए हैं। अब अफसर जिला, ब्लाक और तहसील स्तर पर सरकार के कार्यों की समीक्षा करेंगे।
चीफ सेक्रेटरी दीपक सिंघल,डीजीपी जावीद अहमद समेत कई अफसर यूपी के गांव और गलियों में जाकर लॉ एंड आर्डर और विकास कार्यों का निरीक्षण करने जाएंगे।
यह भी पढ़ें... एक पहलः बिसाहड़ा में सौहार्द वन बनेगा हिंदू-मुस्लिम एकता का सेतु
-फील्ड में तैनात आईजी और डीआईजी को भी सर्तक रहने के आदेश दिए गए हैं।
-निरीक्षण करने वाली टीम विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर अफसरों से बात करेगी।
-इस मुहिम से सरकार अपनी कमियों को जानने और उन्हें सुधारने का प्रयास करेगी है।