अखिलेश को वापसी का भरोसा, कहा- ये आखिरी बजट नहीं, लगाएंगे अभी छक्का

Update: 2016-02-12 09:24 GMT

लखनऊ: विधानसभा में तीन लाख 46 हजार करोड का बजट पेश करने के बाद सीएम अखिलेश यादव ने चुनावी घोषणा पत्र में किए सभी वायदे को पूरा करने का दावा किया। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि वह छठा बजट भी पेश करेंगे। अखिलेश को विश्वास है कि सपा विधानसभा का 2017 में होने वाला विधानसभा चुनाव भी जीतेगी और 2017 की फरवरी में भी बजट पेश करेगी।

सीएम का दावा था कि देश में सबसे ज्यादा विकास यूपी ने किया है। लखनऊ मेट्रो जल्द शुरू होगा। हालांकि उन्होने इसकी कोई तारीख की घोषित नहीं की। सीएम ने कहा कि सपा सरकार समुचित विकास के लिए काम कर रही है। विकास में सभी वर्ग,समुदाय का ध्यान रखा गया है। देश की सबसे बड़ी एंबुलेंस सेवा यूपी में है। कोई अन्य राज्य इसका मुकाबला नहीं कर सकता। सीएम ने अमेठी, झांसी और मैनपुरी में सैनिक स्कूल खोलने की भी घोषणा की।

Tags:    

Similar News