UP के CM अखिलेश ने दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल, कहा- हमारी सरकार आई तो और काम करेंगे

Update:2016-12-03 11:07 IST

लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार 3 दिसंबर को 5 कालिदास मार्ग पर 30 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल बांटी। सीएम ने साइकिल बांटते हुए एक दिव्यांग से कहा 4 महीने बाद जब चुनाव होंगे और उनकी सरकार बनेगी तो दिब्यांगों के लिए और काम करेंगे। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने दिब्यांगों के लिए बेहतरीन काम किया है सरकार ने कुष्ट रोगियों को पेंशन दी है।

पीसीएस एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका का विमोचन

यूपी के सीएम अखिलेश यादव शनिवार को एक और कार्यक्रम में पहुंचे। उन्‍होेंने लखनऊ स्थिति लोकभवन में पीसीएस एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका प्रतिमान का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पब्लिक सर्विस बेहतर करने के लिए एसोसिएशन का हर साल अधिवेशन होना चाहिए।

और क्‍या बोले सीएम

अभी मैं जानकारियां समझ रहा था आगे आप की मांग होगी। उस पर अमल होगा। पीसीएस कैडर सीधे जनता से जुड़ा है। काम निराकरण आप ज़्यादा बेहतर कर सकते हैं। सरकार की योजनाओं को आपने जनता तक पहुंचाया। बड़ी बड़ी योजनाएं लागू की गईं। जो संभव नहीं, वो कर दिखाया। जब पहली बार प्रमोशन दिया तो अफसरों की ख़ुशी देखते बनती थी। सक्षम अधिकारियों को हमने साथ लेकर काम किया जिसके नतीजे सामने हैंं।

राहुल भटनागर मुख्य सचिव

-सिस्टम में क्विक डिसीज़न मुश्किल है लेकिन किया जा सकता है जिससे विकास तेज़ होगा।

-पीसीएस संवर्ग अफसर देश भर में टॉप पर हैं।

-सरकार ने पीसीएस की सभी समस्याओं का निस्तारण किया है।

-240 अफसरों को प्रमोशन देकर आईएएस बनाया गया।

-आगे और तेज़ी से प्रमोशन मिलेगा।

-ये विकास का दौर है हर सेक्टर में काम हो रहा है

-पीसीएस की छमता पर किसी को कोई शक नहीं।

Tags:    

Similar News