Varanasi News: सीएम योगी ने CHC का किया निरीक्षण, विकास कार्यों का लिया जायजा
सीएम योगी ने वाराणसी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाथी बाजार, सेवापुरी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कोरोना टीकाकरण का भी जायजा लिया।
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ ने अपने दो दिवसीय गोरखपुर, बलिया और वाराणसी के दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाथी बाजार, सेवापुरी का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री कोरोना टीकाकरण का भी जायजा लिया और वैक्सीन लगवा रहे लोगों से उनका हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए इंतजामों और काशी के विकास कार्यों का जायजा भी लिया।
सीएम योगी ने अपने गोद लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में जहां अधीक्षक डा. हंसराज को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया, वहीं ऑक्सीजन प्लांट के लिए बने प्लेटफॉर्म और 30 बेड के लिए प्रस्तावित 53.46 लाख रुपये से बनने वाले भवन का नक्शा देखा। वहीं कार्यदायी संस्था को डेढ़ माह में भवन तैयार करने का निर्देश दिया। जिससे तीसरी लहर से मुकाबले को तैयारी पर्याप्त रहे। इस दौरान चल रहे टीकाकरण सत्र का भी सीएम ने जायजा लिया। वैक्सीनेटर व लाभार्थियों से फीडबैक भी लिया। वहीं लेबर रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही वहां भर्ती मरीजों का कुशलक्षेम भी लिया। करीब नौ मिनट के निरीक्षण के बाद सीएम सर्किट हाउस रवाना हुए।
इससे पहले सीएम योगी बलिया के कोविड वार्ड, नॉन कोविड वार्ड और वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने हैबतपुर गांव के लोगों से बात की और निगरानी समिति के लोगों से बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
गोरखपुर में अनाथ बच्चों से की मुलाकात
सीएम योगी ने आज (शुक्रवार) सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया और लोगों की फरियाद सुनकर अधिकारियों को तुरंत उसके निष्तारण का आदेश दिया। इसके बाद उन्होंने कोरोना से माता पिता दोनों को खो चुके पांच बच्चों से मुलाकात की। वह जेल रोड पर स्थित एक बाल आशय गृह भी पहुंचे। दोनों मुलाकातों में उन्होंने बेसहारा बच्चों को स्नेहिल आशीष दिया। सीएम योगी ने कहा इन बच्चों के लिए माता पिता का न रहना बेहद दुखदायी है लेकिन चिंता मत करो, मैं हूं ना। बच्चों को प्यार दुलार के साथ उपहार देते हुए कहा, उनके साथ सरकार हर पल खड़ी है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारते हुए उनके साथ आए परिजनों से बात की। उन्होंने एक अभिभावक की तरह सबको समझाया, खूब पढ़ने लिखने को प्रेरित किया। कहा कि तनिक भी घबराने की जरूरत नहीं है। उनके साथ सरकार खड़ी है। परवरिश से लेकर पढ़ाई तक सारा खर्च सरकार उठाएगी। बच्चे जब उनसे विदा लेने लगे तो उन्होंने सबको उपहार भी दिया।
यूपी में 5343 एक्टिव केस
वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2,91,123 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। अब तक कुल 5.47 करोड़ से अधिक टेस्ट किए गए हैं। वर्तमान में 5,343 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनमें 3,350 होम आइसोलेशन में हैं- अमित मोहन प्रसाद, ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य