गोरखपुर हुआ 'भगवा', CM योगी आदित्यनाथ आज अपनों के बीच खेलेंगे होली

Update:2018-03-02 07:00 IST
गोरखपुर हुआ 'भगवा', CM योगी आदित्यनाथ आज अपनों के बीच खेलेंगे होली

गोरखपुर: होली के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में हैं। सीएम आज (02 मार्च) घंटाघर से निकलने वाले जुलूस में भी शामिल होंगे। इस जुलूस में शामिल होने के लिए गोरखपुरवासी तैयार दिख रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग भगवा रंग जुलूस में शामिल होंगे। यही वजह है कि गोरखपुर का बाजार इस बार भगवा साफा, टोपी और पिचकारी से सजा रहा।

गोरखपुर के होलसेल मार्केट पांडे हाथा में भगवा साफा और भगवा टोपी की डिमांड एकाएक बढ़ गई है। आलम यह है कि भगवा साफा और टोपी खत्म हो गए हैं। दुकानदार भी इस मौके को भुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मतलब आज की होली केसरिया रंग में रंगी होगी।

क्योंकि इस बार की होली ख़ास है

दुकानदार मनीष पटवा ने बताया, कि 'एकाएक भगवा टोपी और साफा की डिमांड बढ़ गई है। साफा और टोपी निर्माता भी यह मान रहे हैं कि इस बार की होली ख़ास है। क्योंकि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के इस पर्व पर गोरखपुर में अपने लोगों के बीच हैं।'

आदित्यनाथ भी भगवा साफा और टोपी पहनते हैं

साफा निर्माता हकिमुल्लाह ने बताया, कि 'इस बार की होली में गोरखपुर के बाजारों में एक नई मांग देखने को मिल रही है। वो है केसरिया साफा और भगवा टोपी की। इसकी वजह साफ़ है कि खुद योगी आदित्यनाथ भी भगवा साफा और टोपी पहनते हैं। इसलिए गोरखपुरवासी भी इसी रंग में अपने आपको अपने मुख्यमंत्री के सामने पेश करेंगे। इसे देखते हुए बाजारों से ये दोनों ही गायब हो गए हैं। हम दिन-रात एक कर ग्राहकों की डिमांड पूरी करने की कोशिश में जुटे हैं।'

Tags:    

Similar News