Bareilly News: फैक्ट्री के चौकीदार की हत्या का हुआ खुलासा, ठेकेदार का बेटा निकला कातिल
Bareilly Crime News: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख आरोपी अंशु को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने चौकीदार की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।;
Bareilly Crime News: बरेली - पुलिस ने ग्यारह जनवरी हो हुई चौकीदार की मौत का खुलासा कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी युवक ने बताया कि मृतक चौकीदार ने उसको फैक्ट्री से साठ हजार रूपए चोरी करते देख लिया था और इस पर चौकीदार ने कहा था कि वो यह बात मालिक को बता देगा। जिसके बाद उसने मोफलर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया।
जाने पूरा मामला
बरेली के सिविल लाइंस के रहने वाले विनीत कुमार सक्सेना की सीबीगंज इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है। जिसमे उन्होंने उत्तराखंड के मूल निवासी केसर पंत को चौकीदार रखा था। बता दें कि ग्यारह जनवरी को जब उनका ठेकेदार फैक्ट्री से बाहर पहुंचा तो अंदर का गेट नहीं खुला जिसके बाद ठेकेदार ने उनको सूचना दी तो वो भी फैक्ट्री पहुंचे अंदर से गेट नही खुलने पर सीढ़ी में द्वारा अंदर गए तो फैक्ट्री का चौकीदार जमीन पर मृत पड़ा हुआ था ।मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से सभी नेचुरल डेथ मानने लगे, लेकिन जब फैक्ट्री मालिक 14 जनवरी को फैक्ट्री गया तो तिजोरी से 60 हजार रुपए की चोरी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसके होश उड़ गए। कैमरे में ठेकेदार का बेटा आशुतोष उर्फ अंशु दिखाई दिया। जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख आरोपी अंशु को हिरासत में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने चौकीदार की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि वो दस ग्यारह जनवरी की रात को फैक्ट्री से साठ हजार रूपए चोरी कर जा रहा था जिसको चौकीदार ने देख लिया और उसने कहा कि वो चोरी की बात मालिक को बता देगा जिसके बाद उसने मोफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और चोरी किए हुए रुपयों से एक अपाचे बाइक खरीद ली। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और बची नगदी बरामद कर उसको जेल भेज दिया।