कट्टर छवि वाले CM है नरम दिल, योगी को देखते ही दौड़े चले आते है पशु-पक्षी
सूबे के सबसे बड़े प्रदेश यूपी के नए मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्य नाथ को आप अभी तक कट्टर हिंदुत्व वाली छवि के रूप में ही जानते होंगे। लेकिन आप को बता दें की योगी आदित्यनाथ पशु और जानवर के भी प्रेमी है।
गोरखपुर: सूबे के सबसे बड़े प्रदेश यूपी के नए मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्य नाथ को आप अभी तक कट्टर हिंदुत्व वाली छवि के रूप में ही जानते होंगे। लेकिन आप को बता दें की योगी आदित्यनाथ पशु और जानवर के भी प्रेमी है।
गौ प्रेमी हैं महंत योगी आदित्यनाथ
- योगी आदित्य नाथ रोज सुबह उठ कर गौ सेवा करते है।यही नहीं। वो लावारिस जानवरों की भी सेवा करते है।
-गोरखनाथ मंदिर घुमने वाले लावारिस कुत्ते गाय बैल की भी सेवा करते है।
योगी को आते देख दौड़े चले आते हैं जानवर
बता दें कि मंदिर के पास घुमने वाले जानवर या पशु योगी आदित्यनाथ को घुमते देख उनके पास दौड़े चले आते है। और उनके साथ खेलते है।
शेर के बच्चे को खिला चुके हैं गोद में
- योगी जी ने शेर के बच्चे को भी अपने गोद में खिलाया-पिलाया है।
-कुत्ते हो या गिलहरी, हर जानवर उनके खीचा चला आता है।
अपने कुत्ते की मौत के बाद भूखे रहे थे योगी
- योगी जी ने एक कुत्ता पाला था उसका नाम शेरा था। अभी कुछ दिन पहले उसकी मौत हो गई।
- जब उसकी मौत हुई तो योगी जी ने खाना ही नहीं खाया।
-अभी कुछ दिन हो रहे है योगी जी ने एक और कुत्ते को पाला है जिसका नाम राजा है।
-योगी जी उसके साथ समय निकाल कर बहुत खेलते है।
-लोगों के बीच अलग छवि रखने वाले योगी आदित्यनाथ के दिल में पशु और जानवरों के लिए एक अलग स्थान है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...