एक्शन में CM योगी: परिवहन विभाग में बड़ी कार्रवाई, 3 एआरटीओ निलम्बित
जीरो टालरेंस की नीति पर चलने वाली योगी सरकार ने आज एक बार फिर साफ कर दिया कि भ्रष्ट्राचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।;
लखनऊ: जीरो टालरेंस की नीति पर चलने वाली योगी सरकार ने आज एक बार फिर साफ कर दिया कि भ्रष्ट्राचार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस मामले में किसी को छोडा नहीं जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनााथ ने आज तीन एआरटीओ को निलम्बित कर दिया। राज्य सरकार की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें:किसानों का बड़ा आंदोलन: एटा में अघोषित विद्युत कटौती से मची त्राहि-त्राहि
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों को किया निलंबित
इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अरुण कुमार राय, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) वाराणसी धर्मवीर यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), औरैया एवं अवधेश कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।
ये भी पढ़ें:यूपी में अपराधी बेलगाम: सो रहे युवक की गला दबाकर हत्या, पुलिस कर रही जांच
इनके अलावा झांसी में सरकारी वाहनों के लिए जारी होने वाली बीजी नंबर की सीरीज को प्राइवेट नंबर के रूप में जारी करने के लिए विवेक कुमार शुक्ला सहायक संभागीय अधिकारी को संबद्ध मुख्यालय एवं सत्येंद्र कुमार सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासनिक) झांसी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की संस्तुति की गई है।
श्रीधर अग्निहोत्री
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।