Yogi in Bulandshahr: CM योगी ने दोहराया 'उत्तम प्रदेश' का वादा, बोले- बुलंदशहर में जल्द लगेगा पावर प्लांट
Yogi in Bulandshahr: UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलंदशहर दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं के लाभान्वितों के बीच चेक आदि बांटे। साथ ही, प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने के वादे को दोहराया।;
CM Yogi in Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने शनिवार (27 अगस्त 2022) को बुलंदशहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बुलंदशहर के जिला महिला अस्पताल, 200 बेड वाले निर्माणाधीन कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। बाद में सीएम ने पार्टी के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश को विकसित बनाने पर बल दिया।
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को 'विकसित प्रदेश' बनाने के लिए पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा, कि 'बुलंदशहर में बिजली उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक बांटे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत 700 स्वयं सहायता समूहों व पीएम रोजगार सृजन योजना के लाभार्थियों को चेक प्रदान किए। साथ ही, 1000 छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन आदि बांटे गए।
सीएम योगी- आज गुंडे मारे-मारे फिर रहे
निकुंज हॉल में शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों व मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सीएम आदित्यनाथ योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा, कि 'यूपी अपराध और दंगों के लिए जाना जाता था। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी। बुरा हाल था। आज आप देख रहे हैं कि गुंडे मारे-मारे फिर रहे हैं। जो भी आम आदमी और व्यापारी के लिए संकट बने हुए थे उनके लिए पुलिस आज संकट बनी हुई है। उनको पता है कि अगर कानून को हाथ में लेंगे तो कोई ठौर ठिकाना है। कानून का राज सरकार की प्राथमिकता है।'
उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाना है। देश व दुनिया में आज यूपी नंबर- 1 है। यूपी का युवा सबसे प्रतिभाशाली व ऊर्जावान है। उन्होंने बुलंदशहर की महाभारत कालीन पौराणिक धरती को भी नमन किया।
हम उत्तर प्रदेश को 'विकसित प्रदेश' बनाना चाहते हैं
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने निकुंज हॉल में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले बुलंदशहर की महाभारत कालीन पौराणिक धरती को नमन किया। उन्होंने कहा, कि 'हम उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाना चाहते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सबसे ऊर्जावान और प्रतिभाशाली युवाओं से उत्तर प्रदेश को विकसित और 'उत्तम प्रदेश' बनाने में सहयोग करने की अपील की। सीएम योगी ने कहा, कि जिस विश्वास के साथ विधानसभा चुनावों में बुलंदशहर की सभी सातों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी बुलंदशहर की जनता ने जीत आए हैं। मैं उसी विश्वास को कायम रखते हुए आश्वस्त करता हूं कि जिस विश्वास के साथ भाजपा की कार्य पद्धति पर जनता ने विकास किया है।'
डबल इंजन बिना रुके, बिना झुके आगे बढ़ रही
सीएम योगी ने कहा, कि बीजेपी की 'डबल इंजन सरकार' बिना रुके, बिना झुके, बिना डरे, बिना किसी लोभ के वशीभूत हो उत्तर प्रदेश की समृद्धि, उत्तर प्रदेश की जनता के उज्जवलमयी व मंगलमयमयी भविष्य को बनाने का सरकार काम करेगी। उन्होंने कहा, कि बुलंदशहर के सांसद , विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वयं मुझसे अक्सर बुलंदशहर के विकास कार्यों के लिए चर्चा करते हैं।
बुलंदशहर में जल्द लगेगा पावर प्लांट
उन्होंने बताया, कि बुलंदशहर में एक पावर प्लांट लगने जा रहा है। यही नहीं बुलंदशहर में कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज जो इस समय निर्माणाधीन है। आगामी सत्र से उसमें प्रवेश हो सकेंगे और बुलंदशहर में भी डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ व मेडिकल शिक्षा की जो कमी वर्षों से चली आ रही थी अब पूरी हो जाएगी। ओडीओपी योजना के तहत ख़ुर्जा का पाटरी उद्योग व सिकंदराबाद का औद्योगिक क्षेत्र को सरकार बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, कि विकास जिस स्तर पर हो रहा है उसे अब बुलंदशहर के लोग कह सकते हैं कि हम भी एनसीआर का हिस्सा हैं।
कोरोना से हमने बेहतर लड़ाई लड़ी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि 'बुलंदशहर जिन सुविधाओं के अभाव मैं था अब वहां सारी सुविधाएं सुलभ हो रही हैं। हर क्षेत्र में भारत स्थापित हो रहा है। वैश्विक स्तर पर आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का मामला हो या कोरोना काल में लोगों के स्वास्थ्य का मसला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय युवाओं की ऊर्जावान प्रतिभा और तकनीक का प्रयोग कर भारत सरकार ने लड़ाई लड़ी। देश के लोगों का जीवन व जीविका बचाने का काम किया गया। मुफ्त में लोगों को वैक्सीन, राशन उपलब्ध कराया गया। जबकि, कोरोना की वजह से अमेरिका, यूरोप जैसे दुनिया के कई देश पस्त हो गए थे। दुनिया में अकेला भारत ऐसा देश रहा जिसने लड़ाई लड़ी और लोगों को बचाने का काम किया। ऐसी शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराया गया।'
इस मौके पर सीएम योगी का सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, नरेंद्र कश्यप, बृजेश सिंह, सांसद सुरेंद्र नागर, डॉ महेश शर्मा, डॉ चंद्र मोहन सिंह, बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.अतुल तेवतिया, भाजपा के विधायक लक्ष्मी राज सिंह, मीनाक्षी सिंह, प्रदीप चौधरी, अनिल शर्मा ,देवेंद्र सिंह लोधी सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।