CM Yogi Kashi Visit: सीएम योगी का काशी दौरा आज, करेंगें पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण और समीक्षा बैठक

CM Yogi Kashi Visit: आज सीएम योगी काशी दौरे पर रहेंगें यहाँ वो 11 अप्रैल को होने वाली पीएम मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगें और साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगें।;

Update:2025-04-03 12:49 IST

CM Yogi Kashi Visit (Image Credit-Social Media)

CM Yogi Kashi Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी दौरे पर रहेंगे। आपको बता दे वह इस दौरान वो मेहंदीगंज में रिंग रोड किनारे निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस जायेंगें। इसके बाद वो यहां समीक्षा बैठक भी करेंगे। आइये विस्तार से जानते हैं क्या-क्या ख़ास है मुख्यमंत्री के कशी दौरे में।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज काशी दौरे पर

सीएम योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को काशी पहुंचेंगे यहां से वो सीधे मेहंदीगंज जाएंगे। जहां रिंग रोड के किनारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली स्थल पहुँचेंगें। यहां वो रैली स्थल का निरीक्षण करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी की ये रैली 11 अप्रैल को होने वाली है। इसके बाद लगभग पौने दो बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से सर्किट हाउस के लिए वह रवाना होंगें।

इसके बाद वह सर्किट हाउस में दोपहर 2:00 बजे से अफसर के साथ बैठक करेंगे इसमें प्रधानमंत्री जिन योजनाओं का लोकार्पण और शीला विन्यास करेंगे उनकी जानकारी भी लेंगे इसी के साथ ही साथ जिले में चल रहे प्रोजेक्ट और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी मुख्यमंत्री आज करेंगे। इस दौरान वो गुरुधाम स्थित श्री राम मंदिर के नव्य स्वरुप के लिए आधारशिला भी रखेंगें। इसके अलावा वो यहाँ करीब 2500 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलाविन्यास भी करेंगें।

इसके साथ ही सब समस्त विभागों से परियोजना की डिटेल भी मांगी गई है। जिसमें रेलवे,लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, सेतु निगम,बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग समेत 40 से भी ज्यादा विभागों के विभाग अध्यक्षों से अंतिम रूप से पूर्ण परियोजना की पूरी जानकारी की मांग भी की गई है। वहीँ सीएसआर फंड से हुए करोड़ों के कार्य के साथ ही साथ आगामी दिनों में होने वाले जरूरी प्रस्तावित कार्यों की पूरी जानकारी भी मांगी गई है ताकि लोकार्पित और शीलाविन्यास वाली सभी योजनाओं को अंतिम रूप देने में सहायता मिल सके और इसे पूरा भी किया जा सके। 

Tags:    

Similar News