गंगा यात्रा के अगले पड़ाव पर सीएम योगी, मिर्जापुर को देंगे ये सौगात
मुख्यमंत्री योगी का बुधवार को गंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिर्जापुर पहुंचे। सीएम मिर्जापुर में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।;
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बुधवार को गंगा यात्रा (Ganga Yatra) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मिर्जापुर (Mirzapur) पहुंचे। पुलिस लाइन में बने हैलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर पहुंचा, जहां से उन्होंने विंध्याचल विंध्यवासिनी मंदिर पहुंच कर दर्शन कर पूजा की। बता दें कि सीएम योगी ने बिजनौर से गंगा यात्रा की शुरुआत की थीं ,वहीं आज मिर्जापुर में इसके प्रस्थान को लेकर सीएम पहुंचे हैं। इस मौके पर सीएम मिर्जापुर में कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
मिर्जापुर से प्रयागराज पहुंचेगी गंगा यात्रा:
मिर्जापुर में गंगा यात्रा पड़री से होते हुए जीआईसी ग्राउंड तक पहुंचनी हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में जनसभा का आयोजन होगा। आयोजन के बाद गंगा यात्रा दल दो हिस्सों में बंट जाएगा। एक विंध्याचल मेजा, मांडा होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा तो वहीं दूसरा दल गोगांव से जलमार्ग के रास्ते सीमामढ़ी पहुंचेगा। बीच-बीच में कई स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा।
ये भी पढ़ें: निर्भया केस: दोषी मुकेश की याचिका खारिज तो अक्षय की क्यूरेटिव पर सुनवाई
सीएम का आज का कार्यक्रम:
गंगा यात्रा में शामिल होने मिर्जापुर पहुंचे सीएम योगी
पुलिस लाइन से काफ़िले समेत माँ विंध्यवासिनी के मंदिर में दर्शन
विंध्याचल स्थित अमरावती चौराहे पर बने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा का अनावरण
ये भी पढ़ें:CAA पर भारत बंद: शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी आज सड़कों पर करेंगे हल्लाबोल
अष्टभुजा गेस्ट हाउस विन्ध्य कॉरिडोर पर्यटन विकास कार्यों के संबंध में बैठक
1.20 बजे भरुहना चौराहे स्थित भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा अनावरण
जीआईसी ग्राउंड में योजनाओं का लोकार्पण- शिलान्यास एवं जनसभा प्रयागराज के लिए होंगे रवाना
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस के लिए बड़ी खबर, अब हर संपत्ति का देना होगा हिसाब
सोमवार को बिजनौर से की थी गंगा यात्रा की शुरुआत:
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बिजनौर में गंगा यात्रा का शुभारंभ किया था। पांच दिवसीय गंगा यात्रा में केन्द्र सरकार के आठ मंत्री और जिलों के प्रभारी मंत्री शामिल हो रहे हैं। बता दें कि गंगा यात्रा दो मार्गों से निकाली जानी है।