CM योगी मंत्रिमंडल संग लगाएंगे संगम में आस्था की डुबकी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कुंभ में एक और रिकार्ड तैयार करने को तैयार है जब 29 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य पतित पाविनी गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाएंगे।

Update: 2019-01-21 10:30 GMT

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कुंभ में एक और रिकार्ड तैयार करने को तैयार है जब 29 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंत्रिमंडल के सभी सदस्य पतित पाविनी गंगा,यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाएंगे।

यह भी पढ़ें.....पूर्णमासी स्नान से शुरू हो गया कल्पवास, एक महीने का है यह कठोर तप

राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह पुष्टि करते हुए कहा कि योगी की अध्यक्षता में लखनऊ से बाहर पहली बार प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक भी इसी रोज होगी जिसमें पूरी कैबिनेट और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी शिरकत करेंगे। कुंभ में डेरा जमाये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि कुंभ मेला क्षेत्र में टेंट सिटी पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 29 जनवरी को होगी।

यह भी पढ़ें.....कुंभ मेला: योगी संत न होते तो सफाई को लेकर होता हल्ला,नहीं हो रही कोई सुनवाई

इस मौके पर सरकार कई महत्वपूर्ण फैसले लेगी। संभवत: लखनऊ से बाहर और विशेष रूप से कुंभ में किसी भी मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक होगी।

Tags:    

Similar News