Jhansi News: झांसी में आयोजित ताइक्वांडो में आगरा ने 6, गुवाहटी ने 3 व लखनऊ ने 3 स्वर्ण पदक जीते

Jhansi News: प्रतियोगिता में आगरा संभाग ने बाजी मारते हुए 6 स्वर्ण पदकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया और 4 स्वर्ण पदकों के साथ गुवाहाटी संभाग दूसरे एवं लखनऊ संभाग 3 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-09-01 16:22 GMT

 Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: केंद्रीय विद्यालय-3 द्वारा मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित 53वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता ताइक्वांडो (बालिका) का समापन हो गया।प्रतियोगिता में आगरा संभाग ने बाजी मारते हुए 6 स्वर्ण पदकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया और 4 स्वर्ण पदकों के साथ गुवाहाटी संभाग दूसरे एवं लखनऊ संभाग 3 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन पुरुस्कार से पुरस्कृत अशोक ध्यानचंद रहे| साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आरडी मौर्या, अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति एवं एडीआरएम की गरिमामयी उपस्थिति रही। संजय चौहान तकनीकी सहायक और संगठन के विशेष प्रतिनिधि सदस्य, संतोष कुमार मौर्य (रीजनल स्पोर्ट्स मीट बोर्ड के सदस्य) अति सम्मानित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेता संभाग को ट्रॉफी प्रदान की गयी।

मुख्य अतिथि अशोक ध्यानचंद ने सभी खिलाड़ियों को सदा स्वस्थ स्पर्धा एवं सच्ची खेल भावना से खेलते हुए अपना और देश का नाम रोशन करने की सलाह दी। इस समारोह में अजय सिंह, नीरज अग्रवाल, राजेश कुमार, लोकेश कुरचानिया, देवीदीन, उषा व्यास, अनवर, यशवंत रायकवार, आरएस तोमर, नीलू गौतम, ज्योति वर्मा, मुईन अख्तर, उत्तम यादव, सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। समापन समारोह का संचालन नीति शास्त्री ने किया।

Tags:    

Similar News