UP Ground Breaking Ceremony: खुद मैदान में उतरे CM योगी, लिया तैयारियों का जायजा
Ground Breaking Ceremony: CM योगी ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी की पुख्ता एवं समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए।;
UP Ground Breaking Ceremony: यूपी विधानसभा सत्र के दौरान बेहद व्यस्त रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र खत्म होने के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों को लेकर आज खुद तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक आगामी 3 जून को लखनऊ में आयोजित होने वाली तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। इस कार्यक्रम में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट के निवेश प्रस्तावों का शुभारम्भ किया जाएगा।
यह कार्यक्रम गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान (Indira Gandhi Pratishthan) में आयोजित किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी@3.0 कम्पेन्डियम का विमोचन भी किया। इस के बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की खुद की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की समीक्षा करते हुए इससे सम्बन्धित सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी पुख्ता एवं समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।
इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। इस आयोजन में कई केन्द्रीय व राज्य मंत्री, जनप्रतिनिधि, औद्योगिक घराने, व्यापारिक संगठन, निवेशक, उद्योगपति और उच्चाधिकारी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई दिशा देगा।
मुख्यमंत्री ने तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग करने वाले अति विशिष्ट महानुभावों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, उनके प्रवास तथा परिवहन की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल कार्यों का सफल संचालन एवं समन्वय सुनिश्चित किया जाए।
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उत्तर प्रदेश की छवि को उभारते हुए प्रचार-प्रसार की रणनीति अपनायी जाए। विशिष्ट महानुभावों के लिए लायजन ऑफिसर्स की तैनाती सुनिश्चित करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। पूरे लखनऊ शहर तथा कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था में भी कोई कमी न रहे।
योगी आदित्यनाथ ने आने-जाने के रूट्स पर ट्रैफिक के सुचारु प्रबन्धन के दिए निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने के रूट्स पर ट्रैफिक के सुचारु प्रबन्धन के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। वाहनों की पार्किंग की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति एवं फायर सेफ्टी के प्रबन्ध सुनिश्चित हों। उन्होंने तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के सभी जनपदों में सजीव प्रसारण की सुचारु व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए।