CM इन एक्शन: काशी नगरी में विकास की हकीकत जानने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी
ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अब एक्शन में आ गए हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे योगी आधी रात शहर में विकास कार्य की हकीकत जानने निकले तो अफसरों को सर्दी में भी पसीने निकलने लगे। कुछ जगह पर योगी की त्यौ
वाराणसी: ऐसा लग रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अब एक्शन में आ गए हैं। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे योगी आधी रात शहर में विकास कार्य की हकीकत जानने निकले तो अफसरों को सर्दी में भी पसीने निकलने लगे। कुछ जगह पर योगी की त्यौरियां चढ़ी दिखी तो कहीं पर खुश भी दिखे। योगी ने अफसरों को विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
रैन बसेरे की जानी हकीकत
- सर्द रातों में गरीबों के लिए किये इंतजामों को जांचने के लिए सबसे पहले सीएम अलाईपुर के शेल्टर हाउस पहुंचे।
- यहाँ उन्होंने शरण लिए लोगों से हाल जाना। योगी चितरंजन पार्क स्थित शेल्टर हाउस भी पहुंचे।
- योगी ने दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा सीएम ने मंडुवाडीह में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज की हकीकत जानी। पुल में हो रही देरी पर अधिकारीयों से बात की।
कनाडा के कारोबारियों से की मुलाकात
- इसके पहले योगी ने शाम को सर्किट हाउस में कनाडा के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता में हुई मुलाकात के दौरान कहा कि कनाडा के लोग यूपी से जुड़ना चाहते हैं और यहां निवेश करना चाहते हैं।
- दल में शामिल भारतीय मूल के कारोबारी वाराणसी और प्रदेश में पूंजी निवेश करने के इच्छुक हैं।
- इसके अलावा ओंटेरियो में विपक्ष के नेता पैट्रिक ब्राउन के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को कनाडा के ओंटेरियो राज्य में इसी साल तीन नवंबर को आयोजित होने वाले हिंदू हेरिटेज कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। कार्यक्रम में सीएम योगी मुख्य अतिथि होंगे।