CM योगी ने किया एक्वा लाइन का उद्घाटन, 10 लाख लोगों को होगा फायदा

इसका संचालन शुरू होने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के तकरीबन 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा। मेट्रो के संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रेक बन जाएगा।

Update:2019-01-25 15:26 IST

नोएडा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशनकी एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। इसका संचालन शुरू होने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली के तकरीबन 10 लाख से अधिक लोगों को लाभ होगा।

मेट्रो के संचालन के बाद यह एनसीआर का सबसे लंबा ट्रेक बन जाएगा। 29.7 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 21 मेट्रो स्टेशन है। 17 मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक पार्किंग में 200 से 250 वाहन खड़े किए जा सकेंगे। शुरुआत के एक साल इसका संचालन डीएमआरसी द्वारा किया जाएगा। गणतंत्र दिवस से मुसाफिर मेट्रो में सफर की शुरुआत कर सकेंगे। पहले दिन सुबह 10.30 से शाम पांच बजे तक मेट्रो चलेगी। इसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह 8 से रात 10 बजे तक चलेगी। शेष दिन सुबह 6 से रात 10 बजे तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा।

वहीं पार्किंग सुबह छह से रात 12 बजे तक होगी। पहले चरण में यहा 12 मेट्रो चलाई जाएंगी। इस लाइन पर प्रत्येक 15-15 मिनट पर मेट्रो सेवा मिलती रहेगी। मुसाफिरों की संख्या को देखते हुए इनके बीच की समय सीमे को कम किया जाएगा। इसके अलावा एक्सप्रेस ट्रेन का समय अभी तय नहीं किया गया है। यहा चलने वाले सभी मेट्रो 4-4 कोच की होंगी। जिसमे एक मेट्रो में 1034 यात्री सफर कर सकेंगे। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर एटीएम बूथों , पीने के पानी , खाने के लिए शॉप इत्यादि की सुविधा रहेंगी। वर्तमान में सेक्टर-51 की डीएमआरसी के सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन से कनेक्टिविटी नहीं होने से मुसाफिरों को थोड़ी निराशा जरूर होगी। लेकिन मार्च तक ब्लू व एक्वा लाइन को एक कारिडोर के जरिए जोड़ दिया जाएगा।

छह परियोजनाओं का लोकापर्ण तीन का शिलान्यास

नोएडा से दिल्ली जाने के लिए यमुना पर दूसरे पुल के उद्घाटन के साथ पांच अन्य परियोजनाओं का लोकापर्ण किया गया। इनकी लागत 284.33 करोड़ रुपए है। यमुना नदी पर बने पुल का निर्माण 2014 में शुरू किया गया था। इसका उद्घाटन 2019 में किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रैफिक पार्क शिल्प हॉट का निर्माण 2015 में शुरू किया गया वहीं, कमांड कंट्रोल रूप का निर्माण 2014 में शुरू किया गया। इन परियोजना के अलावा शाहदरा ड्रेन के चौड़ीकरण की योजना 2012 में शुरू की गई।

सात साल बान इस परियोजना का लोकापर्ण किया जाएगा। वहीं, 1165.28 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। शिलान्यास के बाद इन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इनमे चिल्ला एलिवेटड परियोजना की शुरुआत करीब 7 साल बाद होगी।

ये भी पढ़ें...CM योगी ने किया 30वें विद्या भारती क्षेत्रीय खेलों का उद्घाटन, बताया स्पोर्ट्स का महत्व

एक नजर में एक्वा मेट्रो

-एक्वा लाइन मेट्रो के ट्रैक की कुल लंबाई 29.707 किलोमीटर है।

-कुल 21 मेट्रो स्टेशन होंगे एक्वा लाइन मेट्रो कॉरिडोर पर।

-15 मेट्रो स्टेशन नोएडा में और 6 मेट्रो स्टेशन ग्रेटर नोएडा में होंगे।

-92 किमी प्रति घंटा होगी अधिकतम रफ्तार, 35 किमी प्रतिघंटा की औसतर रफ्तार पर होगा संचालन।

-1034 यात्री एक बार में एक ट्रेन में कर सकेंगे सफर, पांच मिनट की फिक्वेंसी पर सेवा उपलब्ध होगी।

-चार कोच की मेट्रो का संचालन होगा शुरूआत में, जरूरत पड़ने पर छह कोच तक किए जा सकते हैं।

-5,503 करोड़ रुपये है इस कॉरिडोर का बजट।

-5 अगस्त 2015 को शुरू हुआ था इस रूट का सिविल निर्माण कार्य।

-पहले चरण में 12 मेट्रो ट्रेनों का किया जाएगा संचालन

21 स्टेशनों में से 17 स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

-प्रत्येक स्टेशन पर 200 से 250 वाहनों की क्षमता होगी

-स्टेशन की बिजली की जरूरतें पूरी करने के लिए डिपो समेत स•ाी स्टेशन पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।

-केवल ट्रेन के संचालन के लिए अलग से बिजली का प्रयोग किया जाएगा।

-एक्वा लाइन मेट्रो पर एयरपोर्ट जैसी लोकल ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध होगी, एप आधारित कैब, बाइक टैक्सी, आॅटो होंगे शामिल

प्राधिकरण की इन परियोजनाओं का किया गया लोकापर्ण

परियोजना लागत (करोड़)

-यमुना नदी पर कालिंदी कुंज के निकट दूसरे पुल का निर्माण 119.95

-सेक्टर-33 में शिल्प हाट एवं बुनकर भवन 72.57

-सेक्टर-108 में ट्रैफिक पार्क का निर्माण 34.71

-सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल रूम का निर्माण 22.35

-शाहदरा ड्रेन पर एमपी-3 पर पुल का चौड़ीकरण 20.00

-मातÞ एवं बाल सदन सेक्टर-62 14.75

ये भी पढ़ें...योगी ने गोरखपुर हवाईअड्डे के नए सिविल टर्मिनल का किया उद्घाटन

नोफोमा व किसान कर सकते है विरोध

मुख्यमंत्री को उनके किए गए वायदे को याद दिलाने के लिए शुक्रवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे आम्रपाली, जेपी, अर्थ के अलावा विभिन्न परियोजनाओं के खरीददार बोटेनिकल गार्डन पर प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान फ्लैट खरीदारों का सवाल होगा अधूरे पड़े प्रोजेक्ट में फंसे फ्लैट खरीदारों को उनका घर दिलाये जाने के योगी जी के वायदे का क्या हुआ? साथ ही प्रदर्शन के जरिए मांग उठाई जाएगी कि आगामी बजट सत्र में सरकार सभी अधूरे परियोजनाओं का कार्य शुरू कराए जाने के लिए आवश्यक बजट की व्यवस्था करे।

बैंक ईएमआई पर तब तक रोक लगाने का निर्देश दे जब तक कि फ्लैटों का कब्जा नहीं मिल जाता। आधी अधूरी अग्रीमेंट टु सबलीज के आदेश को वापिस लिया जाए। इसके अलावा होशियारपुर गांव के नाम पर मेट्रो स्टेशनों का नाम नहीं करने पर किसानों में रोष है। वह भी सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर अपना विरोध कर सकते है। हालांकि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सेक्टर-137 मेट्रो पर है।

फूलो की बगिया से सजा सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन

मुख्यमंत्री सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन से एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए स्टेशन को सजाने सवारने का काम किया जा रहा है। पूरे स्टेशन को फूलो की बगिया की तरह सजा दिया गया है। एसएसपी के अलावा तमाम आला अधिकारियों ने सुरक्षा व स्टेशन का जाएजा लिया। शाम तक स्टेशन पर सजावट का सारा काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद इसके कवर कर दिया गया। ताकि सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो।

ये भी पढ़ें...मैच शुरू होने के कुछ घण्टे पहले CM योगी ने किया अटल स्टेडियम का उद्घाटन….

Tags:    

Similar News