रैनबसेरे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी, बच्चे से पूछा- चप्पल क्यों नहीं पहनी, जवाब मिला ये...

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है। उन्होंने बुधवार को 9 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर से निकलकर सीधा रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया और यात्रियों से उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर दूर खड़े एक बच्चे पर पड़ी। उन्होंने उसे अपने पास बुलाकर उसका हालचाल पूछा।;

Update:2018-12-27 10:08 IST

गोरखपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में है। उन्होंने बुधवार को 9 बजे के करीब गोरखनाथ मंदिर से निकलकर सीधा रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया और यात्रियों से उनका हालचाल जाना।

इस दौरान सीएम ने रैन बसेरे की आलमारी को देखा कर उसकी चाभी मांगी, लेकिन वहां मौजूद आलमारी खुली हुई थी और उसके लाकर भी खराब था। जिससे सीएम ने जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें...कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले- VVIP जनपद होने के बाद पिछड़ा रहा अमेठी

वहीं निरीक्षण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर दूर खड़े एक बच्चे पर पड़ी उसे अपने पास बुलाकर उसका हालचाल पूछा, योगी ने कहा, कैसे हो पढ़ते हो चप्पल क्यों नहीं पहने हो और उसका सिर भी सहलाया। लोगों ने बताया कि उसके पास चप्पल नहीं है। सीएम के बच्चे से प्रेम को देखकर आसपास के लोगों के चेहरे पर अलग तरह की ख़ुशी दिखाई दी।

मुख्यमंत्री वहां से निकलकर स्टेशन स्थित अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और कहा कि जो भी सरकारी सुविधाएं मिल रही है। वह जरूरतमंदों तक के पहुंचे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज के पास स्थित रैन बसेरे और मेडिकल कॉलेज पर निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण किया।मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद को रैन बसेरों में पर्याप्त जगह मिले इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी गरीब को सड़क की पटरियों पर सोने के लिए मजबूर ना होना पड़े और पर्याप्त मात्रा में रैन बसेरा पूरे प्रदेश में बने हुए हैं।

गोरखपुर शहर से मेडिकल कॉलेज रोड चौड़ीकरण पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क विकास की धुरी होती है। अच्छी सड़कें अतिक्रमण से मुक्त सड़कें इन सब को बनाने के लिए एक व्यवस्था के लिए प्रदेश के अंदर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें...तो अब हनुमानजी को दलित बताने वाले योगी आदित्यनाथ के बयान की सफाई बुक्कल नवाब दे रहे हैं…

गोरखपुर सिटी से मेडिकल कॉलेज रोड फोर लेन का बने फ्रिक्वेंट आवागमन हो सके पैसा प्रदेश सरकार इन्हें पहले ही उपलब्ध करा चुकी है, और इसी बात के लिए फोकस किया जा रहा है, कि अनावश्यक रूप से किसी का घर उजाड़ न पड़े।

सड़क के लिए अगर किसी की निजी भूमि या किसी का प्रतिष्ठान आता है तो उसको प्रॉपर कंपनसेशन भी उसको मिल जाना चाहिए। जिससे वह अपनी व्यवस्था आगे कर सके और सड़क भी लोगों की आवश्यकता है।

विकास की प्राथमिक इकाई है। इसलिए विकास के लिए अच्छी सड़क चाहिए। उन्हें सड़क भी देनी है और लोगों के आवागमन के लिए सुविधा भी बनाना है। लेकिन अगर किसी की जमीन सड़क पर आती है तो उसका कंपनसेशन उसको अवश्य मिलना चाहिए ।

ये भी पढ़ें...मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रहस्योद्घाटन! …जाति ही पूछो साधु की

Tags:    

Similar News