Bahraich News: आखिर क्यों राष्ट्रधारक दल के नेता ने दिया धरना, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, जानें पूरा मामला
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा नगर पालिका परिषद के गांधी पार्क में बीते 7 अक्टूबर को समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध जताया था।;
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा में कुछ दिनों पहले उन्मादी भीड़ पर मुकदमा किया गया था जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे नाराज होकर राष्ट्रधारक दल के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। दरअसल, बहराइच जनपद के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के नानपारा कस्बा में सुनार गली में 7 अक्टूबर को गांधी पार्क में हुई घटना पर कार्यवाही की मांग की गई है।
आपको बता दें की कि इस घटना में उन्मादी भीड़ द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाए गए थे और भीड़ उस बच्चे की मांग कर रही थी जिसके द्वारा कथित गुस्ताखी की गई थी। इसके एवज में गुस्ताखी रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा जैसे नारे लगाए गए थे। इस भीड़ में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। जिससे बहुत बड़ा विवाद खड़ा होने की आशंका जताई जा रही थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
संभ्रांत व्यक्तियों और जिम्मेदार लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी और पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ को नियंत्रित किया था। इस घटना के तीन महीने बीत जाने के बाद भी उन प्रदर्शन कारियों पर कोई कार्यवाही न होने से राष्ट्रधारक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी की। सभी ने आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सुरेश वर्मा को भी सौंपा है।
समुदाय विशेष के लोगों ने की थी आपत्तिजनक नारेबाजी
बहराइच जिले के नानपारा नगर पालिका परिषद के गांधी पार्क में बीते 7 अक्टूबर को समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्तिजनक नारेबाजी करते हुए हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध जताया था उसी मामले में 1000 लोगों के ऊपर केस दर्ज किया गया था लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुआ है ना ही किसी के ऊपर कोई कार्यवाही की गई है। इसके विरोध में राष्ट्रधारक दल के नेता ने सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है।