Jalaun News : जालौन-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत और तीन घायल
Jalaun News: मंगलवार को चित्रकूट लौटते समय जालौन कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उन्होंने शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए कार रोकी, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।;
Jalaun News: जालौन में देर रात एक बार फिर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां आगे जा रही कार को पीछे आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार सवार बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की जानकारी लगते ही बुंदेलखंड राहत टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से निकाल कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर एक की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला, जहां चित्रकूट से रिंकू अभिषेक शौर्य चांदनी वृंदावन दर्शन करने गए थे। मंगलवार शाम जब वे चित्रकूट लौट रहे थे तो जालौन कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उन्होंने शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए कार रोकी, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार रिंकू, अभिषेक शौर्य और चांदनी बुरी तरह घायल हो गए।
वाहन सहित माैके से फरार चालक चालक
हादसे से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर दहशत फैल गई। तत्काल सूचना मिलने पर बुंदेलखंड राहत दल मौके पर पहुंचा और कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक शौर्य और चांदनी की हालत गंभीर होने पर उन्हें उरई के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।