CM Yogi in Agra: सीएम योगी ने 'हर-घर तिरंगा अभियान' को दिखायी हरी झंडी, नही देखी शहर की बदहाली

CM Yogi in Agra: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा में दौरे पर रहे। "हर-घर तिरंगा अभियान" के तहत मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

Report :  Rahul Singh
Update:2022-08-08 17:15 IST

आगरा: सीएम योगी ने आगरा में "हर-घर तिरंगा अभियान" को दिखाया हरी झंडी

CM Yogi in Agra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) आज आगरा में दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री एक के बाद एक तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए। सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस पहुंचे । "हर-घर तिरंगा अभियान" (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत मुख्यमंत्री ने "तिरंगा यात्रा" (Tiranga Yatra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बाइक सवार युवा हाथों में तिरंगा लेकर निकले और शहर का भ्रमण किया ।


इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन (metro station under construction) पहुंचे और प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली । इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से वार्ता की। सभी को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए । इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एस एन जे गोल्ड गार्डन में आयोजित भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग में शामिल हुए । मुख्यमंत्री ने मंच से दिए गए अपने संबोधन में युवा कार्यकर्ताओ के बीच उत्साह का संचार किया । करीब एक घण्टे तक मुख्यमंत्री भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में रहे और इसके बाद खेरिया हवाई अड्डे चले गए ।


मुख्यमंत्री ने नही देखी शहर की बदहाली, टूटी सड़कें, टूटी गलियों को

मुख्यमंत्री के आगरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां की थी कोई भी आमजन मुख्यमंत्री के पास नही जा पाया । पत्रकारों को भी मुख्यमंत्री से दूर रखा गया था । वजह बस यही थी कि शहर की सच्चाई कहीं मुख्यमंत्री के सामने न आ जाये, सवाल पूछकर पत्रकार मुख्यमंत्री को सही हालातों की जानकारी न दे दे ।


स्मार्ट सिटी आगरा के हालात बेहद खराब

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी आगरा के हालात बेहद खराब हैं। शहर की अधिकांश सड़कें टूटी पड़ी हैं। स्वास्थ्य सेवाएं भगवान भरोसे हैं। कई सरकारी प्राथमिक विद्यालयो के हालात बेहद खराब है। रिहायशी इलाकों में जगह जगह जलभराव है । मुख्यमंत्री आये और चले गए ।

Tags:    

Similar News