पिकअप और बाइक की टक्कर,साधन सहकारी समिति के दो सचिवों की मौत

Update: 2018-11-15 09:33 GMT

गोरखपुर /महाराजगंज: फरेंदा सोनाली हाईवे पर लहरा खास गांव के पास बुधवार की रात पिकअप और बाइक में टक्कर होने से साधन सहकारी समिति के सचिव कृष्ण कुमार पांडे व रामसेवक मिश्र घायल हो गए पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें .....गोरखपुर एक्सीडेंट फॉर्चूनर का एयरबैग भी नहीं बचा सका दो लोगों की जान

जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने से भाग लेकर देर रात लक्ष्मीपुर निवासी कृष्ण कुमार पांडे व पुरंदरपुर निवासी रामसेवक मिश्र एक ही बाइक से घर के लिए चले फरेंदा थाना अंतर्गत लेहड़ा खास गांव के पास सामने से आ रही पिकअप से बाइक टकरा गई दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन समेत भाग निकला। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए ।

यह भी पढ़ें .....गोरखपुर: मंत्री ने किया वार्डो का औचक निरीक्षण, गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है सामने से आ रही पिक अप तेज रफ्तार में थी। बाइक सवारों को ठोकते हुए वह तत्काल निकल गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी हमने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें .....राप्ती के तट पर अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रती ने दिया अर्ध्य, किन्नर समाज ने भी की पूजा

Tags:    

Similar News