कोई चिंटू तो कोई पप्पू, ऐसे गुदगुदा रही है Comedy Nights Live की टीम

Update: 2016-05-01 04:37 GMT

लखनऊ: कलर्स चैनल पर हर रविवार रात 10 बजे टेलिकास्ट होने वाले शो कॉमेडी नाइट्स लाइव की पूरी टीम नवाबों के शहर लखनऊ पहुंची। टीम ने अपने शो के बारे में लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि उनकी पूरी टीम खुश है कि लोग इस शो को भी उतना ही पसंद कर रहे हैं।

कपिल हैं नाराज

इस शो में पप्पू का किरदार निभा रहे कृष्णा अभिषेक ने newztrack को बताया, ''कपिल ने उन्हें अपने शो Comedy night with Kapil के लिए बुलाया था और किसी वजह से मैं इस शो में नहीं जा पाया तब से शायद कपिल मुझसे नाराज है। वैसे तो इस शो के लिए पूरी टीम मेहनत कर रही है, लेकिन राइटर को इसके लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। एक-एक पंच के पीछे बहुत मेहनत छिपी होती है।''

चिंटू से खुश नहीं थी मैं

शो में चिंटू का किरदार निभा रही भारती सिंह ने बताया, ''जब मुझे बताया गया कि इस शो में मुझे चिंटू का किरदार निभाना है तो मुझे बिलकुल अच्छा नहीं लगा कि मैं एक बच्चे का किरदार निभा रही हूं, लेकिन जब लोगों ने मेरे किरदार को पसंद किया तब से ये चिंटू का किरदार मेरा फेवरेट बन गया है।''

अब तो आदत सी हो गई है

-सिद्धार्थ सागर इस शो में पप्पू की पड़ोसन मंगला मफतलाल बने हैं। वो इसमें फीमेल कैरक्टर निभा रहें है।

-उन्होंने ने बताया कि लगभग 300 एपिसोड करने के बाद मुझे इस फीमेल कैरक्टर की आदत सी हो गई है।

-अब तो मैं कंफ्यूज हो जाता हूं कि मैं की हूँ या का

हम दोनों जैसा कोई नहीं

-पप्पू यानि कृष्णा के पापा का किरदार निभा रहे हैं सुदेश लाहिरी।

-उन्होंने बताया कि मेरी और कृष्णा कि जोड़ी सबसे हिट है और दुआ करूंगा कि हमेशा हिट रहे।

-मुझे अच्छा लग रहा है कि मुझे कृष्णा का पापा बनने का मौका मिला है

देशी शो में विदेशी लुक

-इस शो में गौरव दूबे एक विदेशी व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं

-उन्होंने बताया कि मैं खुश हूं कि मुझे देशी शो में विदेशी लुक दिया गया है।

टुंडे कवाब के दीवाने

कॉमेडी नाइट्स लाइव की पूरी टीम लखनऊ के फेमस टुंडे कवाब की दीवानी हैं। कृष्णा ने कहा कि टीम जब भी यहां आती है, बिना कवाब खाए कभी नहीं जाती।

Tags:    

Similar News