Varanasi News : आरएसएस के सर संघचालक पर टिप्पणी को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ दाखिल परिवाद में परिवादी का बयान दर्ज
Varanasi News : अदालत ने गवाहों के बयान के लिए 26 जुलाई की तिथि नियत कर दी है।;
Varanasi News : वाराणसी। आरएसएस के सरसंघचालक पर टिप्पणी को लेकर दिग्विजय सिंह के खिलाफ दाखिल परिवाद में परिवादी शशांक शेखर त्रिपाठी का बयान स्पेशल सीजेएम-एमपी-एमएलए उज्जवल उपाध्याय की कोर्ट में दर्ज हुआ। साथ ही कोर्ट ने गवाहों के बयान के लिए अगली तिथि नियत कर दी है। अदालत ने गवाहों के बयान के लिए 26 जुलाई की तिथि नियत कर दी है। बता दें कि मामला आरएसएस के सर संघचालक के खिलाफ टिप्पणी का है। अधिवक्ता के अनुसार आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने कूटरचित फोटो व भ्रामक तथ्यों का प्रकाशन व प्रसारण सोशल मीडिया पर किया। ऐसा करके सामाजिक विद्वेष पैदा कर संघ की सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि दिग्विजय सिंह के खिलाफ बयान दर्ज हुआ है। 26 जुलाई को अदालत में गवाहों का बयान दर्ज किया जाएगा।