#PNB SCAM: केंद्र पर कांग्रेसियों का वार, बोले- मोदी सरकार फरेब की सरकार
देश के अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले (पीएनबी स्कैम) पर राजनीति तेज़ हो चुकी है। विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिये सड़क पर आ गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कांग्रेसी सड़क पर उतरे। अमेठी की सड़कों पर कांग्रसियों ने ज
अमेठी: देश के अब तक के सबसे बड़े बैंक घोटाले (पीएनबी स्कैम) पर राजनीति तेज़ हो चुकी है। विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिये सड़क पर आ गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कांग्रेसी सड़क पर उतरे। अमेठी की सड़कों पर कांग्रसियों ने जमकर हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाये। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झूठ और फरेब की सरकार है।
चौकीदार या ज़िम्मेदार- पैसा लेकर हुआ फरार
गौरीगंज मुख्यालय पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर जमा हुए। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने रास्ते भर “हर-हर मोदी घर घर मोदी-पैसा लेकर भागा मोदी,11400 करोड़ का भष्टाचार -मिली हुई है केंद्र सरकार' के नारे लगाये। कांग्रेसियों ने ये भी नारे लगाये कि "चौकीदार या ज़िम्मेदार-पैसा लेकर हुआ फरार"।
उद्योगपतियों को लाभ पहुंचा रही केंद्र सरकार
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार झूठ और फरेब की सरकार है। भ्रष्टाचार के नाम पर लोगों को काला धन वापस करने के नाम पर ये सत्ता में आई और आज अगर सबसे ज़्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है तो इस केंद्र सरकार में हो रहा है।
किसान हजार रुपए के लिये आत्महत्या कर रहा है। इनके साथ वाले बड़े-बड़े दो उद्योगपति जिनके पैसे से ये केंद्र में सत्ता में आये आज उनको लाभ पहुंचाने के लिये इन्होनें तमाम हथकंडे अपनाये हैं।
उन्होंंने कहा चाहे ललित मोदी हो, विजय माल्या हो या नीरव मोदी हो, जनता के हज़ार करोड़ रुपए लेकर के फरार हो रहे हैं। ये उद्योगपति प्रधानमंत्री के करीबी हैं। कांग्रेसियों ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जगदीश पीयूष, राधेश्याम विधायक, प्रवक्ता अनिल सिंह, मो इलियाय, मो लतीफ, धर्मेंद्र शुक्ला, इशरत हुसैन, डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, सर्वेश सिंह अमेठी, निजाम अंसारी सलोन, अनिल शुक्ल भेटुआ सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और कांग्रेसी मौजूद रहे।