Bareilly News: चलती ट्रेन से उतर रहा यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरा, जीआरपी हेड कांस्टेबल ने बचाई जान, देखें वीडियो
Bareilly News: जीआरपी जवान की सतर्कता के चलते जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Bareilly News: जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक यात्री बरेली जंक्शन से चलने वाली ट्रेन से उतर रहा है। जैसे ही वह उतरा वह ट्रेन की चपेट में आने वाला था, तभी पास में खड़े जीआरपी जवान ने उसे पकड़ लिया और बड़ी ही सूझबूझ से उसे खींच लिया। जीआरपी जवान की सतर्कता के चलते जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो देखकर हर कोई जीआरपी जवान की तारीफ कर रहा है।
स्पीड से उतरा यात्री फिसला
ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट बरेली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रुकी और चलने लगी, तभी एक यात्री चलती ट्रेन से अपना सामान लेकर उतरता है। ट्रेन की स्पीड बढ़ने के कारण यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गया। तभी सामने खड़े जीआरपी हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार बड़ी ही सूझबूझ से यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से रोकते हैं और अपनी ओर खींचते हैं। यह सारी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जीआरपी जवान ने बचाई जिंदगी
जीआरपी जवान की चुस्ती के कारण जंक्शन पर बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग उत्साहित हो रहे हैं। लोग जीआरपी जवान अवनीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जवान की सतर्कता के कारण एक मौत टल गई, वरना जंक्शन पर बड़ा हादसा हो सकता था।