Up Nikay Chunav 2023: कांग्रेस कमेटी के मेरठ प्रभारी ने कहा- ‘टिकट चाहिए तो 16 अप्रैल तक करें आवेदन’
Up Nikay Chunav 2023: संजीव शर्मा बुधवार को अपार चेंबर में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, एआइसीसी, पीसीसी सदस्यों व फ्रंटल सगठनों के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी व संचालन प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नसीम खान ने किया।
Meerut News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मेरठ प्रभारी संजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नगर निकाय चुनाव के चुनावों के आवेदन 16 अप्रैल तक लेगी। संजीव शर्मा बुधवार को अपार चेंबर में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, एआइसीसी, पीसीसी सदस्यों व फ्रंटल सगठनों के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी व संचालन प्रदेश सचिव मेरठ प्रभारी नसीम खान ने किया।
जिताऊ उम्मीदवारों को मिलेगा टिकट
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मेरठ प्रभारी संजीव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस निष्ठावान, जिताऊ, सक्रिय व मजबूत कार्यकर्ताओं को टिकट देगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में लोग पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी, किसान, मजदूर और गरीब भाजपा से तंग आ चुके हैं। लोग महंगाई, बेरोजगारी को लेकर भाजपा को सबक सिखाने को तैयार हैं। निकाय चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी।
Also Read
आवेदन के बिना टिकट पर कोई विचार नहीं
बैठक में जिलाध्यक्ष अवनीश काजला व जाहिद अंसारी ने कहा कि जो नेता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित तरीके से आवेदन नहीं करेगा, उसके नाम पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टिकट वितरण व चुनाव संचालन के लिये वरिष्ठ नेताओं व पार्टी हाईकमान की देखरेख हाई पावर कमेटी बनाई जाएगी। बैठक में कृष्ण कुमार किशनी, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,चौधरी यशपाल सिंह, सलीम खान,विनोद मोघा,धूम सिंह,सतीश शर्मा,मोहिउद्दीन गुड्डू, महेन्द्र गुर्जर,डॉ. प्रदीप गौड़, डॉ. जफर उल्ला,रिहान जकीउद्दीन,नवनीत नागर,राकेश मिश्रा, ठा. तेजवीर सिंह, तरुण शर्मा,अनिल प्रेमी, मुकुल मित्तल,इरशाद अहमद,नसीम राजपूत, नईम राणा,सलीम पठान,फुरकान अंसारी,सरफराज अंसारी,हासिमुद्दीन गाजी, सुनीता मंडल, बबली नाथ,मीना सैफी, यासर सैफी, मंजू कंसल,सुमित विकल, अल्तमस त्यागी,नरेश चौधरी,डॉ. जुनैद अहमद,कमल सिंह, तेजपाल डाबका,जेपी शर्मा,अनिरुद्ध त्यागी,माया प्रकाश शर्मा,हाशिम अंसारी,डॉ इकबाल अहमद,अश्विनी जाटव,केडी शर्मा आदि उपस्थित थे।
मेयर टिकट के लिए इन्होंने किया है आवेदन
बैठक उपरान्त स्थानीय कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर ने मीडिया को बताया कि मेयर के टिकट के लिए बबिता गुर्जर,रोहित राणा, सुरेन्द्र सैनी, धूम सिंह गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर,हेमन्त प्रधान,इरफान सेफी, शहजाद यूसुफ,संजय वर्मा आदि के आवेदन प्राप्त हुए हैं। नगर निगम पार्षद के लिए कुल 220 आवेदन अभी तक प्राप्त हो चुके हैं।