राशिद अलवी का बयान, कहा-मोदी के इशारे पर BJP नेता उगलते हैं जहर

Update: 2016-07-23 08:25 GMT

मुरादाबाद: कांग्रेस नेता राशिद अलवी ने आरोप लगाया है, कि बीजेपी के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर ही समाज में जहर उगलते हैं। राशिद शनिवार को मुरादाबाद पहुंच रही कांग्रेस की जन चेतना यात्रा की अगुवाई के लिए शनिवार को मुरादाबाद में थे। कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए जन चेतना यात्रा निकाल रही है, शनिवार को दिल्ली से शुरू होकर गाजियाबाद, अमरोहा, हापुड़ होते देर शाम मुरादाबाद पहुंचेगी।

मोदी पर निशाना

-अलवी ने मायावती पर बीजेपी नेता दयाशंकर की टिपण्णी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

-अलवी ने कहा कि दयाशंकर और आदित्यनाथ जैसे नेता मोदी के इशारे पर ही जहर उगलने वाले बयान देते हैं।

-उन्होंने कहा कि जनता मंहगाई से त्रस्त है और सरकार के मंत्री और सांसद अनर्गल बयानबाजी करके लोगों को मुद्दों से भटका रहे हैं।

-अलवी ने कहा कि प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए बीजेपी जिम्मेदार है।

-कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और संघ दोनों ही दलित और मुस्लिम विरोधी हैं।

प्रियंका संभालेंगी प्रचार

-कांग्रेस नेता ने कहा कि यूपी चुनाव में पार्टी प्रियंका गांधी को स्टार प्रचारक के रूप में उतारेगी और जीतेगी।

-विधानसभा चुनाव के लिए जमीन की तलाश में जनचेतना यात्रा लेकर निकली कांग्रेस को मुरादाबाद में महापौर उपचुनाव से अपना आकलन करने का मौका मिलेगा।

-यात्रा का रात्रि विश्राम भी मुरादाबाद महानगर में रखा गया है।

Tags:    

Similar News