UP Politics: कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया का योगी सरकार पर तीख हमला, मशहूर कवि की कविता से कसा तंज, ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है..

UP Politics News: तनुज पुनिया ने मशहूर कवि अदम गोंडवी की प्रसिद्ध लाइनों से करते हए कहा कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है...;

Update:2025-03-05 15:56 IST

Congress MP Tanuj Punia Attacked Yogi Government

Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन और सांसद तनुज पुनिया ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश में दलितों के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न और अपराधों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार में दलितों के खिलाफ अत्याचारों में भारी वृद्धि हो रही है। इस दौरान तनुज पुनिया ने मशहूर कवि अदम गोंडवी की प्रसिद्ध लाइनों से करते हए कहा कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है...

वहीं कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन और सांसद तनुज पुनिया ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। उन्होंने एनसीआरबी के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2023 के अंत में जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरे देश में दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए हैं।

प्रदेश में जघन्य अपराधों का बढ़ता सिलसिला

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि दलितों के खिलाफ अपराधों में न केवल वृद्धि हो रही है, बल्कि सामाजिक अपराध भी फिर से उभरने लगे हैं। उन्होंने मेरठ के कालिंदी गांव में 1 मार्च 2025 को एक दलित परिवार की बारात पर हमले का उदाहरण दिया, जिसमें दबंगों ने दूल्हे और उसके परिवार को अपमानित कर लूटपाट की। इसी तरह मथुरा के करनावल गांव में 21 फरवरी 2025 को दलित युवकों की बारात पर हमले की घटना का भी उन्होंने जिक्र किया, जिसमें दुल्हन और बाराती के साथ मारपीट की गई।

दलितों के खिलाफ जघन्य अपराधों की गंभीर घटनाए: पुनिया

तनुज पुनिया ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में दलितों के खिलाफ हुई प्रमुख अपराधों की घटनाओं की जानकारी दी। इनमें कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या, रायबरेली में दलित युवती के साथ दुष्कर्म, और अयोध्या में एक दलित लड़की की जघन्य हत्या की घटनाएं शामिल हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार का दलितों के प्रति रवैया न केवल सुरक्षा से संबंधित है, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त आरक्षण के अधिकारों पर भी सरकार की कुदृष्टि है।

दलितों के लिए सरकार का कोई ठोस कदम नहीं

कांग्रेस सांसद ने 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया, जो इस बात का सबूत है कि यह सरकार दलितों और आरक्षण विरोधी मंशा रखती है। तनुज पुनिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दलितों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। ना तो उन्हें रोजगार मिल पाया, नहीं उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी ह। और न ही उनकी सामाजिक अस्मिता को बचाया गया।

Similar News