रायबरेली. कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी दो दिन के रायबरेली की दौरे पर हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ताों ने डिगिहा चौराहे पर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सोनिया हरियावा गांव के लिए रवाना हो गईं। यहां ज्यादातर लोगों ने उनसे पानी और बिजली को लेकर अपनी समस्याएं बताईं। सोनिया गांधी ने लांस नायक हनुमनथप्पा को भी श्रद्धांजलि दी।
मुनव्वर राणा के घर पहुंचीं सोनिया
सोनिया गांधी शायर मुनव्वर राणा के घर पहुंचीं और उन्हें सांत्वना दी। हाल ही में उर्दू शायर की मां का निधन हुआ है। इसके अलावा सोनिया गांधी डीएम के घर भी पहुंचीं और उनकी पत्नी की निधन पर दुख जताया। इसके अलावा कांग्रेस नेता निर्मल शुक्ला के घर जाकर उन्हें ढाढस बंधाया। हाल ही में उनकी मां का निधन हो गया।