मंहगाई की मार: सरकार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़क पर आए कार्यकर्ता

जनता से विमुख हो चुकी कांग्रेस अब जनसमस्याओं को उठा कर अपना खोया हुआ जनाधार बचाने की कवायद में जुटी है। आज रायबरेली कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया और एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

Update:2020-11-05 17:19 IST
मंहगाई की मार: सरकार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सड़क पर आए कार्यकर्ता (Photo by social media)

रायबरेली: उत्तरप्रदेश विधानसभा के चुनाव में भले ही अभी डेढ़ साल से ज्यादा का समय बाकी हो लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र सांसद वाली सीट रायबरेली में कांग्रेस महंगाई पर लगातार सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले में लगातार बढ़ती महंगाई और आसमान छूती सब्जियों की कीमत से आम जनमानस की थाली से खाने पीने की वस्तुएं लगातार कम होती जा रही है।

ये भी पढ़ें:Virat Kohli Birthday: Sachin Tendulkar के छूने पड़े थे पैर!!

जनता से विमुख हो चुकी कांग्रेस अब जनसमस्याओं को उठा कर अपना खोया हुआ जनाधार बचाने की कवायद में जुटी है। आज रायबरेली कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर विकास भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया और एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

raebareli-protest (Photo by social media)

बढ़ती महंगाई और सब्जियों की आसमान छूती कीमत को लेकर जिले के कांग्रेसियों ने अपने गले में सब्जियों के माला डाली और विकास भवन से डिग्री कॉलेज होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला।

ये भी पढ़ें:अंधविश्वास में नाबालिग बेटी की चढ़ाई बलि, पुलिस बोली घरेलू मारपीट में गयी जान

सब्जियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं की थाली से आलू प्याज टमाटर गायब हो चुका है

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों का कहना है इस समय सब्जियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ गए हैं की थाली से आलू प्याज टमाटर गायब हो चुका है। आमजन को महंगी सब्जी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आज प्याज ₹100 किलो आलू ₹50 किलो टमाटर ₹60 किलो लेकिन सरकार सब्जियों के दाम कम करने का कोई भी उपाय नहीं कर रही।

नरेन्द्र सिंह, रायबरेली

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News