क्रिसमस से पहले कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सेंटा क्लॉज बनकर बांटा राहुल गुल्लक
गोरखपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का क्रिसमस से पहले अनोखा विरोध देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेंटा क्लॉज बनकर लोगों को टॅफियां, नमकीन और राहुल गांधी की फोटो छपी गुल्लक बांटी।
गोरखपुर: नोटबंदी के बाद से ही सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस मोदी सरकार को घेर रही है। इसी क्रम में शनिवार (24 दिसंबर) को गोरखपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का क्रिसमस से पहले अनोखा विरोध देखने को मिला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेंटा क्लॉज बनकर लोगों को टाॅफियां, नमकीन और राहुल गांधी की फोटो छपी गुल्लक बांटी।
महानगर के चेतना तिराहे पर विरोध जता रहे कांग्रेस के लोगों का कहना है कि नोट बंदी के बाद से ही घर-घर में पैसे की दिक्कत हो गई है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी और गरीब परिवार के लोग हैं। जिनके घरों में बच्चों द्वारा गुल्लक में बचा कर रखे गए पैसे तक खर्च कर दिए गए।
कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अचानक नोटबंद किए जाने का निर्णय गलत है। इससे त्योहारों और नए साल की तैयारी में जुटे लोगों को नोटबंदी के कारण खासी परेशानियां हो रही हैं।
आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS