Basti: 10 माह से वेतन न मिलने पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने CMO ऑफिस में किया घेराव
Basti News: आज संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का 10 माह से वेतन न मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ ऑफिस बस्ती का घेराव किया और जमकर हंगामा किया।;
Basti News: आज बस्ती जिले के जिला चिकित्सालय (District hospital) सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का 10 माह से वेतन न मिलने से नाराज स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएमओ ऑफिस बस्ती का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा, तब तक हम धरना नहीं खत्म करेंगे।
संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया ये आरोप
वहीं, संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा यह आरोप लगाया गया कि हम लोगों से काम लिया जा रहा है 10 माह बीत गए हम लोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है ऐसे में हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। कई बार सीएमओ बस्ती से लेकर जिला अधिकारी बस्ती मंडलायुक्त बस्ती सहित मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हम लोगों को वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में आज हम लोग मजबूर होकर सीएमओ कार्यालय का घेराव किया है और जब तक स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी सीएमओ कार्यालय पर नहीं आ जाते, तब तक हम लोग धरना नहीं समाप्त करेंगे।
उप जिलाधिकारी व सीएमओ ने धरने को समाप्त करने का किया प्रयास
वहीं, उप जिलाधिकारी बस्ती सदर शैलेश दुबे (Deputy District Magistrate Basti Sadar Shailesh Dubey) सहित एसीएमओ बस्ती सीएल कनौजिया (ACMO Basti CL Kanojia) मौके पर पहुंचकर धरने को समाप्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन धरना समाप्त नहीं किया गया। वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों का मांग है कि जब तक हम लोगों का 10 माह का वेतन तत्काल भुगतान नहीं कर दिया जाएगा, तब तक ना हम लोग काम पर जाएंगे, ना ही धरने से उठेंगे। स्वास्थ्य विभाग (Heath Department) के उच्च अधिकारी यहां आए हम लोगों को आश्वासन दें कि आप लोगों का वेतन जारी किया जा रहा है। तब हम लोग धरने पर से उठेंगे।
वहीं, उप जिला अधिकारी बस्ती सदर के लाख प्रयास के बावजूद भी धरना समाप्त नहीं किया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों अपनी मांग पर अड़े रहे कि जब तक एडी स्वास्थ्य बस्ती मंडल नहीं आएंगे, तब तक हम लोग यहां से नहीं उठेंगे। वहीं, धरने को समाप्त करने के लिए बहुत प्रयास किया गया। संविदा स्वास्थ्य कर्मी धरने पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है। स्वास्थ्य कर्मियों ने यह भी आरोप लगाया कि हम लोगों से काम लिया जाता है और वेतन नहीं दिया जाता है। बताइए हम लोग कहां जाएं वेतन मांगे किससे मांगने जाए।