Lucknow: बीते 5 दिनों में मिले 673 नए केस, बस व रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही चेकिंग, बिना मास्क घूम रहे लोग

यूपी की राजधानी लखनऊ में 5 दिनों में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए हैं। लेकिन, बस व रेलवे स्टेशन पर मास्क को लेकर कोई चेकिंग नहीं हो रही चेकिंग। शुक्रवार को 158 संक्रमित मिले।

Written By :  Shashwat Mishra
Update: 2022-06-24 15:15 GMT

Corona Cases In Lucknow : देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिस पर नियंत्रण के लिए केंद्र व राज्य सरकारें लगातार कदम उठा रही हैं। मगर, आम जनमानस कोरोना संक्रमण को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं नजर आ रहा। आलम यह है कि उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मास्क को अनिवार्य किया है, वहां पर भी लोग बिन मास्क व सामाजिक दूरी के घूम फिर रहे हैं। राजधानी लखनऊ के बस व रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना टेस्टिंग की चेकिंग का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि, सीएम योगी रोजाना कोविड-19 के संबंध में बैठक कर अधिकारियों को निर्देश देते हैं। लेकिन, दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

लखनऊ में मिले 158 नए केस

राजधानी में शुक्रवार को 158 कोविड धनात्मक रोगी (covid-19 positive patient) पाये गये, जिसमें 80 पुरुष एवं 78 महिला रोगी है। इसमें अलीगंज-34, चिनहट-25, आलमबाग-20, रेडक्रॉस-19, इंदिरा नगर-10, सिल्वर जुबली-10, सरोजनीनगर-8, एनके रोड- 9, टूडियागंज-5, ऐशबाग-3, बीकेटी-2, गोसाईगंज-4, माल-1, मोहनलालगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। जबकि, कुल 79 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसके अलावा, कॉन्टैक्ट-44, ट्रैवल-21, आईएलआई-33, प्री-सर्जिकल-6, श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये।


बीते 5 दिनों में मिले 673 नए केस

राजधानी में बीते 5 दिनों के अगर आंकड़े देखें, तो 673 नये केस सामने आए हैं। जबकि, 339 व्यक्ति ही स्वस्थ हो सके हैं। वहीं, अभी तक एहतियात के नाम पर सिर्फ़ अस्पतालों की ओपीडी में कोविड़ नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया है।


◆ 23 जून ---- 166 केस ---- 102 व्यक्ति स्वस्थ हुए

◆ 22 जून ---- 191 केस ---- 71 व्यक्ति स्वस्थ हुए

◆ 21 जून ---- 97 केस ---- 52 व्यक्ति स्वस्थ हुए

◆ 20 जून ---- 132 केस ---- 49 व्यक्ति स्वस्थ हुए

◆ 19 जून ---- 87 केस ---- 65 व्यक्ति स्वस्थ हुए















Tags:    

Similar News