Corona Cases in UP: पिछले 24 घंटों में सामने आए 7 नए मामले, एक्टिव केस बचे 362

Corona Cases in UP: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 07 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18 व अब तक कुल 16,85,972 लोग ठीक हो चुके हैं।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shreya
Update:2021-08-23 21:44 IST

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Corona Cases in UP: कोरोना वायरस की आगामी तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) को लेकर केंद्र व राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में तो बहुतायत संख्या में ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाए जा रहे हैं। पीकू वार्ड्स (Piku Wards) भी तैयार किए जा रहे हैं। घर-घर टेस्टिंग व सैंपलिंग का काम भी स्वास्थ्य विभाग की टीम (Health Department Team) कर रही है। वहीं, वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) में तो पूरे देश में यूपी पहले स्थान पर है।

लेकिन, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी ने पीएमओ (PMO) को जो रिपोर्ट दी है, उसमें यह साफ तौर पर कहा गया है कि आगामी तीसरी लहर अक्टूबर के अंत तक पीक पर पहुंच सकती है। रिपोर्ट के अनुसार- देश में बच्चों के देखभाल की तैयारियों में भी कमी है। वहीं, सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए हैं। तो, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश सात करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगाने की ओर बढ़ रहा है। 

कोरोना टेस्टिंग (फोटो- न्यूजट्रैक)

पिछले 24 घण्टे में सामने आए सात नए मामले

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने कहा कि 'प्रदेश में अब तक कुल 7,07,29,377 सैंपल की जांच की गई है। कल एक दिन में कुल 1,53,280 सैंपल की जांच की गई।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 07 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 18 व अब तक कुल 16,85,972 लोग ठीक हो चुके हैं।'

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में कोरोना के कुल 362 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 254 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक सर्विलांस टीम (Surveillance Team) के माध्यम से 2,95,555 क्षेत्रों में 3,58,73,230 घरों में रहने वाले 17,24,41,675 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।'

वैक्सीनेशन (फोटो- न्यूजट्रैक)

6 लाख 30 हजार से ज्यादा लग चुकी हैं वैक्सीन

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'कोविड वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का कार्य निरंतर जारी है। अब तक कुल 6,34,90,342 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।'   

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News