UP में नहीं थम रहा कोरोना का कहर: बीते 24 घण्टे में आए 943 नये केस, एक्टिव मामले 5600 पार, लखनऊ में मिले 124 संक्रमित
Corona in Uttar Pradesh: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। राजधानी में 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में एकदम से उछाल आया। मंगलवार को 124 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
Corona in Uttar Pradesh: पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन, लोगों में इसको लेकर ज़रा भी सतर्कता नहीं है। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 63,556 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 943 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 12,02,50,043 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों 747 लोग और अब तक कुल 20,80,417 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 5633 एक्टिव मामले है।
लखनऊ में मिले 124 लोग कोरोना संक्रमित
कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। राजधानी में 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या में एकदम से उछाल आया। मंगलवार को 124 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे पहले सोमवार को 73 लोग संक्रमित मिले थे।
35.42 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 08 अगस्त, 2022 को एक दिन में 3,71,477 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,36,75,406 व दूसरी डोज 14,61,38,916 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,26,846 और दूसरी डोज 1,29,74,081 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 85,55,803 एवं दूसरी डोज 73,10,818 दी गयी। कल तक 1,14,22,664 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 35,42,04,534 वैक्सीन की डोज दी गयी है।