कोरोना जंगः रोज दो लाख लीटर सेनिटाइजर, यूपी बना बड़ा सप्लायर
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 85 चीनी मिलें, 12 डिस्टिलरी, 37 सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियां और 09 अन्य संस्थायें सेनेटाइजर का उत्पादन कर रही हैं। भूसरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बना सेनेटाइजर की देश के कई राज्यों को आपूर्ति की जा रही है।;
लखनऊ। यूपी के आबकारी तथा चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग द्वारा सैनिटाइजर का उत्पादन युद्ध स्तर पर जारी है। प्रदेश में सैनिटाइजर निर्माण करने वाली इकाईयों तथा चीनी मिलों द्वारा प्रतिदिन दो लाख लीटर सैनिटाइजर का निर्माण किया जा रहा है।
यूपी के गन्ना व चीनी आयुक्त संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 39,10,300 लीटर सैनिटाइजर का कुल उत्पादन जा किया चुका है तथा प्रदेश की सभी इकाईयों द्वारा 29,79,700 लीटर सैनिटाइजर उत्पादन कर मार्केट में सप्लाई कर दिया गया है तथा अभी भी 33,77,500 सेैनिटायइजर के पैक्स बिक्री के लिए उपलब्ध है।
गन्ना आयुक्त ने मंगलवार को बताया कि कोरोना का विश्वव्यापी संक्रमण बढ़ने पर भारत में भी राजकीय कार्यालयों, निजी संस्थाओं, अस्पतालों आदि जगहों पर हैंड सेनेटाइजर का प्रयोग बढ़ गया था।
इस कारण से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में भी सैनिटाइजर की डिमांड बढ़ गयी, जिसको देखते हुए मुख्य मंत्री, योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की चीनी मिलों में स्थित आसवनियों; द्वारा सैनिटाइजर उत्पादन शुरू कराया गया, सैनिटाइजर निर्माण करने वाली इकाईयों को लाइसेन्स प्रदान किये गये। इन इकाईयों तथा चीनी मिलों के जरिए शुरुआत में साठ हजार लीटर सेनेटाइजर रोज बनाने का लक्ष्य रखा गया जो अब बढ़कर दो लाख लीटर प्रतिदिन हो गया है।
इन राज्यों को अब तक की गई आपूर्ति
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 85 चीनी मिलें, 12 डिस्टिलरी, 37 सेनेटाइजर बनाने वाली कंपनियां और 09 अन्य संस्थायें सेनेटाइजर का उत्पादन कर रही हैं।
भूसरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बना सेनेटाइजर की देश के कई राज्यों को आपूर्ति की जा रही है।
जिनमें जम्मू एवं कश्मीर को 3,705 लीटर, पंजाब को 30,095 लीटर, उत्तराखण्ड को 60,644 लीटर, चंडीगढ को 2,765 लीटर, हरियाणा को 4,11,445 लीटर,
दिल्ली को 2,46,004, लीटर, राजस्थान को 25,543 लीटर, गुजरात को 59,637 लीटर, बिहार को 28,710 लीटर, मध्यप्रदेश को 18,916 लीटर,
झारखण्ड को 13,751 लीटर, छत्तीसगढ़ को 3,254 लीटर, ओड़ीशा को 12,805 लीटर, महाराष्ट्र को 2,89,350 लीटर, तेलंगाना को 12,726 लीटर,
कर्नाटक को 71,510 लीटर, तमिलनाडु को 25,898 लीटर, केरल को 2,545 लीटर, पश्चिमी बंगाल को 23,016 लीटर, दादरा तथा नगर हवेली को 60,000 लीटर,
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में असम को 22,606 लीटर, मेघालय को 9,890 लीटर तथा नागालैण्ड को 620 लीटर सेनेटाइजर की आपूर्ति अब तक की जा चुकी है ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निशुल्क सैनिटाइजर की आपूर्ति भी की जा रही है। साथ ही प्रदेश में स्थित चीनी मिलों के माध्यम से उनके निकटवर्ती सभी सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों का सैनिटाइजेशन भी कराया जा रहा हैै,जिसके तहत अब तक ढाई हजार से अधिक गांव लगभग दो सौ कस्बों, तथा सत्रह सौ संस्थाओं को विसंक्रमित किया गया है।