हेल्पलाइन को भी Help की जरूरत, एक पर इनकमिंग बंद और दो स्वीच ऑफ

न्यूजट्रैक के ऑफिस से जब इन कंट्रोल रूम के नंबरों पर एक-एक करके फोन किया गया तो उनकी हकीकत कुछ और ही निकली।

Written By :  Vijay Kumar Tiwari
Published By :  Ashiki
Update: 2021-04-15 12:03 GMT

Concept image (File Photo)

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मरीजों की संख्या व उसकी बदहाली का आलम आप इसी चीज से जान सकते हैं कि अगर आप जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी वाले हेल्पलाइन नंबर पर फोन करेंगे तो कोई भी अधिकारी या कंट्रोल रूम का प्रभारी आपका फोन नहीं उठाएगा और अगर गलती से फोन उठा भी लिया तो वह तत्काल काट देगा।

इसके बाद आप मिलाते रहेंगे तो वह फोन हमेशा बिजी ही रहेगा। इसी तरह के हालात का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन की रेखा सक्सेना ने अपने पति अनिल सक्सेना को कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मदद मांगने की पहल की तो इस हकीकत का पर्दाफाश हो गया।

न्यूजट्रैक के ऑफिस से जब इन कंट्रोल रूम के नंबरों पर एक-एक करके फोन किया गया तो उनकी हकीकत कुछ और ही निकली। उसमें से एक नंबर पर इनकमिंग की सुविधा भी नहीं थी और दो नंबर स्विच ऑफ बता रहे थे।

आप भी जानिए इन नंबरों की हकीकत....

  1.  Dr Ravi Pandey, CMO control room 7007111277 (फोन नहीं उठाया गया) 7376019029 ( इनकमिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है)
  2.  Dr Abhay Yadav DM covid control room 8787253357 (फोन स्विच ऑफ)
  3.  Dr A K Chodhry CMO office 9411478966 ( फोन नहीं उठाया गया )
  4.  Dr Rahul Arya CMO office 9506790398 ( फोन लगातार बिजी )
  5.  Dr K K Saxena CMO office 9415109308 ( फोन लगातार बिजी )
  6.  ADM Transport 9415005005 (फोन स्विच ऑफ)
Tags:    

Similar News