Corona Vaccination in UP: टीकाकरण में यूपी का रिकॉर्ड, इन 5 जिलों ने मारी बाजी तो ये रह गए लिस्ट में सबसे नीचे

Corona Vaccination in UP: उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने अपने कोविड प्रबंधन से पूरे देश के सामने एक नजीर पेश की है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-06-25 14:57 IST

वैक्सीन लगवाती युवती 

Coroanvirus Vaccination in UP: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया गया है। वहीं उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने अपने कोविड प्रबंधन से पूरे देश के सामने एक नजीर पेश की। यूपी में टीकाकरण का अभियान (Vaccination Drive) ने बेहद तेज रफ्तार से चल रहा है।

इस महीने यूपी सरकार ने लक्ष्य रखा था कि एक करोड़ टीका प्रदेश के लोगों को लगा दिया जाएगा। वह लक्ष्य उत्तर प्रदेश ने महीना पूरा होने से 6 दिन पहले ही कम्प्लीट कर लिया है। अब 1 जुलाई से अब रोजाना 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इतना ही नहीं 31 जुलाई 2021 तक प्रदेश के सभी लोगों को वैक्सीन लगा लेने का लक्ष्य रखा गया है।

ट्रेंड किए जा चुके हैं ग्राउंड स्टाफ

टीकाकरण को लेकर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ देवेंद्र सिंह नेगी (Dr. Devendra Singh Negi) का कहना है कि वैक्सीनेशन को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं। साथ में हम तीसरी लहर से भी लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारे तमाम ग्राउंड स्टाफ ट्रेंड किए जा चुके हैं। साथ ही उन्हें बता दिया गया है कि वैक्सीनेशन को लगातार प्राथमिकता पर रखा जाए।


यूपी के टॉप और फिसड्डी जिले

आपको बता दें कि इस टीकाकरण अभियान में यूपी के कई जिलों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने लगातार नया रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन कई जिले ऐसे भी हैं, जिनका प्रदर्शन नाकाफी है। वैक्सीनेशन ड्राइव में लखनऊ टॉप पर चल रहा है। वहीं चित्रकूट ज़िला कोरोना टीकाकरण में सबसे फिसड्डी है।

टॉप-5 जिले

1- लखनऊ 13,28,311 कोरोना टीकाकरण

2- गौतम बुद्ध नगर में अब तक 10,97,946 टीकाकरण

3- गाजियाबाद में 9,40,523 वैक्सीनेशन

4- मेरठ में 8,90,893 वैक्सीनेशन

5- कानपुर नगर में 8,40,530 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ

टॉप-5 फिसड्डी ज़िले

1- चित्रकूट में अब तक 1,08,227 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन ।

2- कासगंज में 1,37,836 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

3- ललितपुर में 1,46,308 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

4- कौशांबी में 1,56,200 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

5- औरैया में 1,50,426लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

Tags:    

Similar News