कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष अभियान कल से, जानें किन लोगों को लगेगा टीका
सरकार कल से अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए कोरोना प्रतिरक्षण का अभियान चलाएगी।
लखनऊ: कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों की दिलचस्पी न देखकर सरकार कल यानी गुरुवार से अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए कोरोना प्रतिरक्षण का अभियान चलाएगी। गौरतलब है कि यूपी में 24 घंटे में 6023 नए कोरोना मरीज सामने आये हैं। साथ ही 24 घंटे में कोरोना से 40 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
इतने मरीजों की हुई मौत
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 645930 पहुँच चुकी है जबकि यूपी में कोरोना से अबतक 8964 मौतें हो चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 कोरोना केस होने के साथ ही लखनऊ में 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई हैं। इसी तरह प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593 केस कानपुर नगर में 300, झांसी में 188 मेरठ में 126, गौतमबुद्धनगर में 125 केस सामने आये है।
प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कर्मचारी तथा अन्य समूह के लोगों के कोविड वैक्सीनेशन लिए तिथिवार समय सारणी जारी कर दी गयी है। 8 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य विशेष समूह अनुसार टीकाकरण किया जायेगा। प्रदेश भर में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की देखरेख में ये टीकाकरण अभियान सम्पन्न कराया जायेगा।
मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप्र अपर्णा उपाध्याय ने जानकारी दी है कि 8-9 अप्रैल को पत्रकारों, मीडिया पर्सन, खुदरा और बड़े दुकानदारों को, 10अप्रैल को बैंक एवं बीमा कर्मचारी को,12 -14 अप्रैल को स्कूल एवं कॉलेज के शिक्षकों को , 15 -16 अप्रैल को ऑटो रिक्शा ,टैक्सी ड्राइवर , फेरी वालों एवं निर्माण कर्मचारी को, 17 -19 अप्रैल को अन्य सरकारीअधिकारी, कर्मचारी { फ्रंट लाइन वर्कर को छोड़कर } को ,20 -21 अप्रैल को न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकीलों को तथा 22 -23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बतया इसके लिए सम्बंधित समूह की यूनियन एवं प्रतिनिधियों का सहयोग भी लिया जायेगा।