यूपी में कोरोना हुआ घातक, लखनऊ में स्कूल हुआ सील, गंभीर होती स्थिति

उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां 8599 मामले सामने आए हैं।;

Published By :  Shreya
Update:2021-04-09 23:09 IST

यूपी में कोरोना हुआ घातक, लखनऊ में स्कूल हुआ सील, गंभीर होती स्थिति (फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ: देश समेत उत्तर प्रदेश में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में तेजी से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में शासन व प्रशासन ने कई पाबंदियां लागू कर दी हैं। लेकिन अभी भी कोरोना की रफ्तार बेकाबू नजर आ रही है।

बीते 24 घंटे में मिले आठ हजार से ज्यादा मामले

इस बीच उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोविड19 के 9 हजार 695 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित शहर राजधानी लखनऊ है। यहां पर एक दिन में कुल दो हजार 934 मामले सामने आए हैं। जबकि प्रयागराज में 1016, वाराणसी 845 मामले, कानपुर में 522 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, 24 घंटे में राज्य में कुल 37 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवा दी है।

बाराबंकी में कोरोना विस्फोट

इसके अलावा बाराबंकी जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पर स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही की वजह से कोरोना के 112 नए केस मिले हैं। जिले में अब तक कुल आठ हजार 599 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिले में मौजूदा समय में कुल 603 एक्टिव मामले हैं। बाराबंकी में महामारी की बिगड़ती स्थिति की वजह भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों द्वारा मास्क का उपयोग न करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना बताया जा रहा है।

लखनऊ में स्कूल में उड़ी नियमों की धज्जियां

लखनऊ में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भी लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना काल में भी स्कूलों की लापरवाही जारी है। सीएमएस स्टेशन रोड पर पैरेंट्स को फीस के लिए बुलाया गया। बता दें कि स्कूल में अब तक तीन दर्जन से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, नियमों की धज्जियां उड़ाने के बाद सिटी मांटेसरी स्कूल स्टेशन रोड लखनऊ प्रशासन ने सील कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कमिश्नर को भी रिपोर्ट दी थी।

इसके अलावा लखनऊ से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर राज्यमंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। राज्यमंत्री ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है।

इसके अलावा भाजपा नेता श्याम चरण गुप्ता (Shyama Charan Gupta) दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वक्त वो आईसीयू में हैं। वहीं, सूडा निदेशालय के करीब आधा दर्जन कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कोरोना का ग्राफ ऊपर जा रहा है।

डीएम हुए संक्रमित 

हमीरपुर में डीएम के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है। सीएमओ डॉ राजकुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को होम क्वारन्टीन कर लिया है। खास बात ये है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली थी। उन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। बता दें कि जिले में 32 नए मरीज मिले हैं।

बाराबंकी के अलावा उन्नाव में भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां पर आज 81 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिले में लगभग हर क्षेत्र में कोरोना का मरीज मिला है। शुक्लागंज क्षेत्र में सबसे ज्यादा 23 मरीज मिले हैं। बता दें कि उन्नाव में कोरोना से 92 लोगों की मौत हो चुकी है।

11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 'टीका उत्सव'

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सख्तियां बढ़ा दी हैं। इस बीच आज मुख्यमंत्री योगी ने पूरे प्रदेश में 'टीका उत्सव' आयोजित करने की बात कही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आगामी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती से लेकर 14 अप्रैल, 2021 को बाबा साहब डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी की जयंती तक, 'टीका उत्सव' मनाए जाने का आह्वान किया है।

ऐसे में पूरे प्रदेश में 'टीका उत्सव' आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश के लक्षित आयु वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर भाग लें। इसके सफल आयोजन के लिए कार्य योजना बनाई जाए। नए प्लान के तहत शनिवार को प्रदेश में कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। शनिवार को "टीका उत्सव" कार्यक्रम की ट्रेनिंग दी जाएगी। कल सिर्फ मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताओं में टीकाकरण होगा।

Tags:    

Similar News