कोरोना को भगाने के लिए हवन कुंड लेकर निकले BJP नेता, गलियों में बजाया शंख

एक तरफ लोग कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेताओं का तमाशा जारी है।;

Newstrack Network :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-05-18 20:46 IST

फोटो— कोरोना भगाने के लिए हवन करते बीजेपी नेता गोपाल शर्मा (साभार— सोशल मीडिया)

मेरठ। एक तरफ जहां लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेताओं का तमाशा जारी है। अस्पतालों में मरीज बेड, ऑक्सीजन और दवा की किल्लत से जूझ रहे हैं, तो सत्ताधारी दल के विधायक हवन शंख बजाकर कोरोना को भगाने का दंभ भर रहे हैं। सोशल मीडिया पर मेरठ के एक बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक ठेले पर हवनकुंड रखकर धुंआ करते करते हुए गलियों में घूम रहे हैं। इस दौरान बाकायदा हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है और नेता शंख बजा रहे हैं।

बीजेपी नेता गोपाल शर्मा ने दावा किया है कि वह कोरोनावायरस को भगाने और हवा के शुद्धिकरण करने के लिए यह सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देशी गाय के गोबर से कई बीमारियां भागती हैं। इसलिए उन्होंने देशी गाय के गोबर से बने कंडों से हवन किया है। उन्होंने ठेले पर हवनकुंड बनाकर गलियों में घूम—घूम कर धुंआ किया।

बता दें इससे पहले बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी बयान दिया था कि गाय का मूत्र पीने से कोरोना ठीक हो जाता है। वहीं कल मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बयान दिया था कि वह गाय के मूत्र का सेवन करती हैं, इसलिए उन्हें कोरोना नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि गौ मूत्र पीने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर होता है। 

Tags:    

Similar News