Corona in UP: लगातार बढ़ रहें कोरोना मरीज, बीते 24 घण्टों में 163 नये मामले, एक्टिव केस 800 के करीब
Corona in UP: यूपी में लगातार बढ़ रहें कोरोना मरीज़, प्रदेश में अब तक कुल 11,00,23,467 सैम्पल की जांच की गयी हैं। विगत 24 घण्टों में कुल 163 नये मामले आए हैं।;
Corona Cases in UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Additional Chief Secretary Medical and Health Amit Mohan Prasad) ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 98,956 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें कोरोना संक्रमण (corona infection) के 163 नये मामले आये हैं।
प्रदेश में अब तक कुल 11,00,23,467 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 55 लोग और अब तक कुल 20,47,595 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना (Corona in the state) के कुल 798 एक्टिव मामले हैं।
तीस करोड़ इक्यासी लाख से अधिक डोज़ लगाई गई
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 18 अप्रैल, 2022 को एक दिन में 5,06,830 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,28,59,681 और दूसरी डोज 12,75,29,244 दी गयी।
उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,31,98,411 और दूसरी डोज 85,74,460 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 33,47,814 व 5,230 को दूसरी डोज दी गयी। कल तक 26,06,912 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 30,81,21,752 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
लखनऊ में मिले 18 नये मरीज
सीएमओ ऑफिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजधानी में मंगलवार को 09 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। जिसमें 07 पुरूष व 02 महिला रोगी है। आज कुल 04 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। इसमें आलमबाग-7, एनके रोड-1, सरोजनीनगर-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अतिरिक्त उपरोक्त धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-7 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के 306 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार को नौ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। 53 सक्रिय मरीज हैं।