Covid19 Cases in UP: पिछले 24 घण्टों में मिले 26 नए मरीज, CM योगी ने कहा- डेंगू से बचाव हेतु करें जागरूक

Covid19 Cases in UP: शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Shweta
Update: 2021-08-20 11:12 GMT

सीएम योगी ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया) 

Covid19 Cases in UP:  शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जी ने 'ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट' की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए। वहीं, पिछले 24 घण्टों में 26 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई है। तो, 15 जिले पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

छः करोड़ से अधिक लग चुकी हैं डोज

बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश में अब तक 7.01 करोड़ से अधिक कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है। साथ ही 6.24 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें 5.26 करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने वैक्सीन की सिंगल डोज प्राप्त कर ली है, जबकि वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त करने वालों की संख्या जल्द ही 01 करोड़ के पार हो जाएगी। साथ ही, यह भी बताया गया है कि शनिवार का दिन वैक्सीन की दूसरी डोज पाने वाले लोगों के लिए आरक्षित रखा गया है।

15 जिलों में नहीं बचे एक भी मरीज़

मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रदेश के 15 जनपदों- अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।' उन्होंने बताया कि 'औसतन प्रतिदिन 2.50 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में हुई 2,33,350 सैंपल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।'

पिछले 24 घण्टों में मिले 26 नए मरीज़

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि 'वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है। यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारण बन सकती है।' मीटिंग में मुख्यमंत्री को बताया गया कि 'बीते 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 26 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16,85,877 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।'

डेंगू से बचाव हेतु करें जागरूक

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'कुछ जनपदों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य, नगर विकास एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवश्यकता के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में जागरूक भी किया जाए।'

Tags:    

Similar News