Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना का कोहराम जारी, पिछले 24 घण्टे में सामने आए 2038 केस, एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 5000 पार
Corona Case In Uttar Pradesh: बुधवार में उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 2038 नये मामले सामने आए हैं। जिससे एक्टिव केसों की संख्या 5,158 हो गई है।;
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बाद मिला 3121 कोरोना केस
Corona Case In Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Case In Uttar Pradesh) ने अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। रोज़ाना आने वाले मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को जहां प्रदेश में 992 नए केस (corona case in Uttar Pradesh) सामने आए थे। वहीं, 23 संक्रमितों में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Case in Uttar Pradesh) की भी पुष्टि हुई थी। जिसके बाद, सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक कर कोरोना गाइडलाइंस के नियमों में सख़्ती करने के आदेश भी किए थे। जोकि 6 जनवरी से पूरे प्रदेश में लागू होंगे। लेकिन, बुधवार को आने वाले मामलों ने पूरे राज्य के लोगों को सकते में डाल दिया है। पिछले 24 घण्टों में 2038 नये मामले सामने आए हैं। जिससे एक्टिव केसों की संख्या 5,158 (Active Corona Case In Uttar Pradesh) हो गई है। गौरतलब है कि यूपी के 23 जिलों में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Case in UP) से संक्रमित मिल चुके हैं।
बच्चों को टीकाकरण व अगले दिन मिलेगा अवकाश
उत्तर प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 460237 वैक्सीन की पहली डोज दे दी गयी है जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 3,28 प्रतिशत है। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से कोरोना को देखते हुए दो महत्वपूर्ण शासनादेश जारी किये गये है। पहले शासनादेश के अनुसार बच्चों को टीकाकरण के दिन तथा अगले दिन अवकाश की सुविधा प्रदान की गयी है। इसके साथ ही यदि विद्यालयो में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाते हैं तो वैक्सीनेशन के अगले दिन अवकाश दिया जायेगा। जिन जनपदों में 1000 से अधिक कोविड के एक्टिव केस होंगे वहाँ पर 10वी कक्षा तक के सभी शैक्षिक संस्थान बन्द किये जायेंगे।
5158 एक्टिव मामले
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 192430 सैम्पल की जांच की गयी। जिसमें कोरोना संक्रमण के 2038 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 937993314 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 51 तथा अब तक कुल 1688058 लोग कोविड.19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 5158 एक्टिव मामले हैं।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल 4 जनवरी 2 को एक दिन में 1378906 डोज दी गयी। प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 12,93,95,069 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 87, 7 प्रतिशत है। दूसरी डोज 7,54,36,155 लगायी गयी हैं जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 51,17 प्रतिशत है। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20,48,31,224 डोज दी जा चुकी है। उन्होने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 4,60,237 वैक्सीन की प्रथम डोज दी गयी है जो उनकी अनुमानित संख्या का लगभग 3,28 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि ,बच्चों को टीकाकरण के दिन तथा अगले दिन अवकाश की सुविधा प्रदान की गयी है। यदि विद्यालयो में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये जाते है तो वैक्सीनेशन के अगले दिन अवकाश दिया जायेगा।
एक हजार से ज्यादा कोविड केस वाले जिलों में सभी शैक्षिक संस्थान होंगे बंद
दूसरे शासनादेश के अनुसार जिन जनपदों में 1000 से अधिक कोविड के एक्टिव केस होंगे वहाँ पर 10वी कक्षा तक के सभी शैक्षिक संस्थान बन्द किये जायेंगे। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 06 तक लागू रहेगा। इसके अतिरिक्त चिडियाघर स्मारक आदि में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर आने वाले लोग को चेक किया जायेगा। होटल फूड प्वाइंट से सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ संचालित होंगे। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर में ही 1000 से अधिक कोविड के एक्टिव केस है। प्रदेश के 33 जनपदों में कोविड के 10 से भी कम एक्टिव केस है।
होम आइसोलेशन की अवधि 7 दिन
प्रसाद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा होम आइसोलेशन के सबंध मे नई गाइडलाइन जारी की गयी है। जिसके अनुसार होम आइसोलेशन की अवधि 7 दिन कर दी गयी है। उन्होने लोगों से कहा कि किसी प्रकार के कोविड से सबंधित भ्रामक खबर पर न घबराये और न ही भयभीत हो। उन्होने लोगो से कहा कि सबी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाये। जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर ले ले। उन्होने कहा कि कोविड के नये मरीजों का हास्पिटलाइजेशन नहीं के बराबर है। उन्होने कहा कि सरकारी केन्द्रो पर कोविड की टेस्टिंग व ईलाज निःशुल्क किया जा रहा है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।