कोरोना का कहर: पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, एक बेटे का किया दाह संस्कार, दूसरे की मिली घर में लाश

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बीते 10 में गांव में 18 लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें 6 महिलाएं भी शामिल है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-05-12 07:09 IST

कोरोना मरीज का दाह संस्कार (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

नोएडा: भारत में कोरोना अब शहरों तक ही समीति नहीं रह गया है। कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर ने गांवों को भी अपने चपेट में ले लिया है। एक ही गांव में कोरोना से कई मौतें हो रही हैं। कुछ ऐसा ही हाल नोएडा के जलालपुर गांव का है। यहां एक पिता ने कोरोना की वजह से अपने दो बेटों को खो दिया।

बता दें कि नोएडा के जलालपुर गांव के रहने वाले अतर सिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अतर सिंह के बेटे पंकज सिंह की अचानक तबीयत खराब होने के कारण मौत हो गई। मृत बेटे का दाह संस्कार करके अतर सिंह घर पहुंचे। घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि उनके दूसरे बेटे की कोरोना से मौत हो गई। एक साथ दो-दो बेटों को खोने के बाद अतर सिंह के परिवार में कोहराम मच गया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बीते 10 में गांव में 18 लोगों की मौत हुई हैं, जिसमें 6 महिलाएं भी शामिल है। हैरानी की बात ये है कि घरों में एक से ज्यादा मौतें हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि ये मौतें घर में रहते हुए हुई हैं। उन्होंने बताया कि सभी को पहले बुखार हुआ था, अचानक तबीयत खराब हुई और ऑक्सीजन लेवल कम होता चला गया, नतीजा उनकी मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News