Corona Cases In UP: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में आए 15622 नए कोरोना संक्रमित मामले, 9 लोगों की संक्रमण से हुई मौत

Corona Cases In UP: उत्तर प्रदेश में प्राप्त कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामलों के चलते प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर 1,06,616 पर पहुंच गई है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shashi kant gautam
Update: 2022-01-17 14:57 GMT

 उत्तर प्रदेश में कोरोना केस: Photo - Social Media 

Corona Cases In UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Case in Uttar Pradesh) के मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन उत्तर प्रदेश में प्राप्त कोरोना संक्रमण के 15,622 नए मामलों के चलते प्रदेश में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर 1,06,616 पर पहुंच गई है।

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामले (Increasing infection cases in Uttar Pradesh) प्रशासन की चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश देश में। सर्वाधिक कोविड टीकाकरण (covid vaccination) और कोविड परीक्षण (covid test) के मामले में शीर्ष पर काबिज है।

यूपी में 23 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीनेसन

उत्तर प्रदेश में अबतक 23 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है, जो कि एक बेहद सकारात्मक आंकड़ा है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में अबतक 9.5 करोड़ से अधिक कोरोना परीक्षण किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश में अबतक कुल पात्र आबादी की 93 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या कोविड टीके की पहली खुराक ले चुकी है।

Photo - Social Media

लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमण

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्राप्त 15 हज़ार से अधिक संक्रमण मामलों में लखनऊ शीर्ष पर रह जहां कुल 2716 संक्रमण के नए मामले प्राप्त हुए। नोएडा में प्राप्त इन मामलों के चलते कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,658 हो गई है।

इसी के साथ ही प्रदेश के कुछ राज्य और सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों की सूची निम्नवार है-

1. गाजियाबाद (Ghaziabad)

नए प्राप्त कोविड मामले- 1281

सक्रिय कोविड मामले - 10507

2. नोएडा (Noida)

नए प्राप्त कोविड मामले- 2154

सक्रिय कोविड मामले - 12348

3. मेरठ (Meerut)

नए प्राप्त कोविड मामले- 986

सक्रिय कोविड मामले - 8014

4. वाराणसी (Varanasi)

नए प्राप्त कोविड मामले- 441

सक्रिय कोविड मामले - 4524

5. बस्ती (Basti)

नए प्राप्त कोविड मामले- 60

सक्रिय कोविड मामले - 488

Photo - Social Media

सोमवार को केंद्र सरकार ने 16 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण अभियान की सफलता के चलते आगामी मार्च माह से 12 से 15 वर्ष को आयु के बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News