Corona in UP Today: कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 293C
Corona in UP Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है।;
Corona in UP Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण (Corona infection completely under control) में है। कोरोना महामारी के बार-बार बदलते स्वरूप को ध्यान में रखते हुए निरन्तर सतर्क रहने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण में वृद्धि की खबरें आ रही हैं। इसे देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए तथा कोरोना टीकाकरण की गति में और तेजी लायी जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां एक बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले
बैठक में बताया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 17 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। इस समय प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 293 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 90 हजार 929 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 10 करोड़ 92 लाख 44 हजार 939 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।
राज्य में गत दिवस तक 30 करोड़ 46 लाख 61 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12 करोड़ 57 लाख 24 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 85.28 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 15 करोड़ 27 लाख 90 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है।
कोविड वैक्सीनेशन
विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 01 करोड़ 31 लाख 38 हजार से अधिक किशोरों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज तथा 81 लाख 25 हजार से अधिक किशोरों ने द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है। इस प्रकार, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में अब तक कुल 02 करोड़ 12 लाख 63 हजार से अधिक डोज लगायी जा चुकी हैं। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 23 लाख 75 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। 25 लाख 07 हजार से अधिक प्रिकाशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं।